Deoria: बकरी चराने गई बच्ची की गला घोंटकर हत्या, दो नाबालिग लड़कों समेत तीन गिरफ्तार, पुलिस ने बताई वजह

Deoria News: आरोपी लड़के अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो देख रहे थे. तभी बच्ची ने पीछे से उन्हें देख लिया. बच्ची ये बात घर में बताने के लिए कहने लगी. इसलिए बदनामी के डर से तीनों लड़कों ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement
देवरिया: जांच-पड़ताल करती पुलिस देवरिया: जांच-पड़ताल करती पुलिस

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 04 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST

यूपी के देवरिया में बकरी चराने गई 8 साल की बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप दो नाबालिग लड़कों समेत तीन लोगों पर लगा है. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी लड़के अपने मोबाइल में अश्लील वीडियो देख रहे थे. तभी बच्ची ने पीछे से उन्हें देख लिया. बच्ची ये बात घर में बताने के लिए कहने लगी. इसलिए बदनामी के डर से तीनों लड़कों ने बच्ची को मौत के घाट उतार दिया. 

Advertisement

दरअसल, 29 फरवरी 2024 को सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय बच्ची की लाश मिली थी. उसके गले को चुनरी से कसा गया था. ग्रामीणों ने सुबह जब बच्ची का शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्ची की शिनाख्त की गई. 

मृतका के पिता ने कहा कि बच्ची 28 फरवरी को स्कूल से आने के बाद बकरी चराने के लिए घर से निकली थी. शाम होते-होते बकरी तो वापस घर पहुंच गई लेकिन उनकी बच्ची नहीं पहुंची. ऐसे में खोजबीन शुरू की गई. अगले दिन सुबह सोंदा ताल के किनारे खेत में मिट्टी के ऊंचे भीटे पर बच्ची की लाश मिली. 

सूचना पर SP संकल्प शर्मा भी जांच करने पहुंचे. फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्यों को इकट्ठा किया. मृत बच्ची की पिता की तहरीर पर इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू की तो हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ. 

Advertisement

पुलिस ने बताई हत्या की वजह

बीते दिन पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी रोहित चौहान व दो नाबालिग लड़कों को जिनकी उम्र लगभग 14 वर्ष के आसपास है उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्याकांड का राज सामने आ गया. सदर कोतवाली थाना प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि मृतक बच्ची जिस विद्यालय में पढ़ती थी उसी में एक नाबालिग लड़का जो आरोपी है वह भी पढ़ता है. जिसकी वजह से तीनों आरोपी एक-दूसरे को जानते हैं. 

घटना वाले दिन जब बच्ची बकरी चराने गई तो उस दौरान तीनों लड़के बैठकर मोबाइल में अश्लील वीडियो देख रहे थे. बच्ची ने पीछे से इन्हें पकड़ लिया और घर पर शिकायत करने की बात कहने लगी, जिस पर इन तीनों ने बच्ची को मनाने की कोशिश की. फिर बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी, ताकि वो किसी को वीडियो देखने वाली बात बता ना पाए. 

एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, उन्हें जेल भेज दिया गया है. आरोपियों ने बेर खिलाने के बहाने उसे अपने पास बुलाया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement