सरकारी जमीन पर अवैध मजार और बुलडोजर की कार्रवाई, कोर्ट के आदेश से देवरिया में ध्वस्तीकरण

उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में रेलवे ओवरब्रिज के पास स्थित अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को कोर्ट के आदेश पर गिराया जा रहा है. एसडीएम कोर्ट ने मजार को सरकारी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बना बताया था. आदेश के बाद रविवार को तीन बुलडोजर लगाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई. प्रशासन और पुलिस मौके पर मौजूद रही.

Advertisement
सरकारी बंजर भूमि पर बनी मजार गिराई गई.(Photo: Screengrab) सरकारी बंजर भूमि पर बनी मजार गिराई गई.(Photo: Screengrab)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया,
  • 11 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया शहर में स्थित अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. यह मजार रेलवे ओवरब्रिज के पास सरकारी बंजर भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई थी. एसडीएम कोर्ट के आदेश के बाद रविवार को मौके पर तीन बुलडोजर पहुंचाए गए और ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू हुई.

प्रशासन के मुताबिक, यह कार्रवाई पूरी तरह न्यायालय के आदेश के अनुसार की जा रही है. मजार को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जिस पर एसडीएम और एएसडीएम सदर की अदालत में सुनवाई हो रही थी. कोर्ट ने अपने फैसले में साफ माना कि मजार सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: देवरिया जेल से गोरखपुर होते हुए लखनऊ रेफर... पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर का अब PGI में इलाज; 21 जनवरी तक रिमांड बढ़ी

कोर्ट में चला मुकदमा, अवैध अतिक्रमण साबित

इस मजार को लेकर एक पक्ष ने एसडीएम कोर्ट में वाद दायर किया था. सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि जिस जमीन पर मजार बनी है, वह सरकारी बंजर भूमि है. इसके अलावा कोर्ट में यह भी सामने आया कि मजार का कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था, जिसको लेकर अलग से मुकदमा चल रहा था.

दोनों मामलों में मजार कमेटी को कोई राहत नहीं मिली. कोर्ट के फैसले के बाद जिला प्रशासन ने मजार कमेटी को निर्देश दिया कि अवैध निर्माण को स्वयं हटा लिया जाए. इस पर मजार कमेटी ने मजार हटाने की सहमति दे दी थी.

Advertisement

विधायक की शिकायत और प्रशासन की कार्रवाई

मजार प्रकरण को लेकर देवरिया सदर से भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत की थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि यह मजार सरकारी जमीन पर बनी है और यहां अवैध गतिविधियां होती हैं। शिकायत के बाद प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और कोर्ट की कार्रवाई आगे बढ़ी.

कोर्ट के आदेश के अनुपालन में रविवार को करीब साढ़े तीन बजे तीन बुलडोजर मौके पर पहुंचे और मजार गिराने का काम शुरू किया गया. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहे ताकि कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से पूरी की जा सके. प्रशासन का कहना है कि आगे भी कोर्ट के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement