यूपी: पुलिसवाला निकला हिस्ट्रीशीटर... 19 साल से कर रहा था होमगार्ड की नौकरी, अब सामने आई सच्चाई

देवरिया पुलिस द्वारा बदमाशों की निगरानी के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक होमगार्ड ही हिस्ट्रीशीटर निकल गया. इस होमगार्डपर गैंगस्टर और अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. होमगार्ड का नाम है कमलेश यादव है. कमलेश यादव करीब 19 साल से यूपी पुलिस में नौकरी कर रहा है. लेकिन उसकी क्राइम कुंडली के बारे में किसी को कानों-कान खबर नहीं लगी.  

Advertisement
देवरिया: आरोपी होमगार्ड कमलेश यादव देवरिया: आरोपी होमगार्ड कमलेश यादव

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 13 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

यूपी के देवरिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड पुलिस की डॉयल 112 की गाड़ी चला रहा था. जांच में जब इस बात का खुलासा हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. एसपी ने तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को डॉयल 112 की गाड़ी से हटाने का निर्देश दिया. फिलहाल, सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है. 

Advertisement

बता दें कि देवरिया पुलिस द्वारा बदमाशों की निगरानी के लिए चलाये जा रहे अभियान में एक होमगार्ड ही हिस्ट्रीशीटर निकल गया. इस होमगार्डपर गैंगस्टर और अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. होमगार्ड का नाम है कमलेश यादव है. कमलेश यादव करीब 19 साल से यूपी पुलिस में नौकरी कर रहा है. लेकिन उसकी क्राइम कुंडली के बारे में विभाग तक को भी कानों-कान खबर नहीं लगी.  

हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड कमलेश यादव

जैसे ही यह जानकारी SP संकल्प शर्मा को हुई, उन्होंने तत्काल प्रभाव से हिस्ट्रीशीटर होमगार्ड को पुलिस विभाग से हटा दिया और उसके विरुद्ध जांच बिठाते हुए जिला कमांडेंट को पत्र भेज दिया. SP के मुताबिक, सलेमपुर के सीओ को मामले की विस्तृत जांच करने और जल्द से जल्द एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है.

19 साल से पुलिस विभाग में किसी को खबर नहीं हुई 

Advertisement

गौरतलब है कि कमलेश कई वर्षों से पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहा था लेकिन किसी को उसकी असलियत नहीं पता चली. लेकिन ये खेल तब खुला, जब हाल ही में देवरिया के सभी पुलिस स्टेशनों में एक अभियान चला कि जिले के सभी हिस्ट्रीशीटरों का फिजिकल वेरिफिकेशन किया जाए. ऐसे में पुलिसकर्मी तमाम हिस्ट्रीशीटरों के ठिकानों का पता लगाने लगे. इसी क्रम में कमलेश यादव का पूरा बैकग्राउंड सामने आ गया.

कमलेश देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र के करजहा गांव का रहने वाला है. उसपर बरहज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें हत्या के प्रयास व अपहरण समेत कई मुकदमे हैं. वह 2004 से होमगार्ड के तौर पर काम कर रहा था, लेकिन उसके खिलाफ मामले 2005 में दर्ज किए गए थे. कमलेश की हिस्ट्रीशीट 2006 में खोली गई थी. बरहज थाना की पुलिस चौकी कपरवार में हिस्ट्रीशीटरों की सूची में उसका नाम शामिल है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement