उत्तर प्रदेश के देवरिया (Deoria) जिले की कमान संभालने के बाद से डीएम दिव्या मित्तल (IAS Divya Mittal) सुर्खियों में हैं. 14 जुलाई को चार्ज लेने के बाद उन्होंने 18 जुलाई को एक परिचयात्मक प्रेसवार्ता बुलाई. इसमें डीएम ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें नाम और शक्लें याद रखने में बहुत कठिनाई होती है. उन्हें थोड़ा भूलने की आदत है. इसके लिए वह पहले से ही क्षमा मांग रही हैं.
डीएम दिव्या मित्तल ने यह भी कहा कि यही बात उन्होंने अपने अधिकारियों से भी कही है. धीरे-धीरे जैसे समय आगे बढ़ेगा इस समस्या से वह पार पा लेंगी और अच्छा रिश्ता हो जाएगा. फिलहाल, डीएम का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर चर्चा हो रही है.
बता दें कि जिला प्रशासन की तरफ से 18 जुलाई को विकास भवन के गांधी सभागार में एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई थी. जिसमें देवरिया जनपद के प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के लगभग 60 से 65 पत्रकार शामिल हुए थे. इस दौरान डीएम के अलावा अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय के अलावा जिला सूचना अधिकारी शांतनु श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- कौन हैं सोशल मीडिया पर छाई देवरिया की नई डीएम Divya Mitta?
डीएम दिव्या मित्तल ने अपने बारे में परिचय दिया और फिर कहा कि उन्हें नाम और शक्लें याद रखने में बहुत कठिनाई होती है. यह बात अपने अधिकारियों को भी बता दी है. बकौल डीएम- किसी को चार बार भी देखूं तो हो सकता है कि पहचान न पाऊं. इसके लिए पूर्व से ही क्षमा मांगती हूं. लेकिन धीरे-धीरे यह समस्या समाप्त हो जाएगी. जैसे-जैसे हम लोग आगे बढ़ेंगे वैसे-वैसे इससे मैं पार पा लूंगी और अच्छा रिश्ता हो जाएगा. मैं जहां भी रही हूं मुझे लगता है कि मीडिया ने मेरा सकारात्मक पहलू देखा है.
गौरतलब है कि हाल ही में वह बाढ़ क्षेत्र का दौरा करने पहुंची थीं. इस दौरान जब एडीएम ने उनसे कहा कि मैडम धूप बहुत तेज है, आप छाया में आकर बातचीत कर लें तो इसपर डीएम दिव्या मित्तल ने दो टूक कहा था कि 'यार धूप ही तो है, गल थोड़ी ही न जाएंगे. उनके इस अंदाज की काफी लोगों ने काफी तारीफ की थी.
राम प्रताप सिंह