यूपी: मोमोज की रेडी लगाने पर हुआ विवाद, पथराव और फायरिंग से इलाके में फैली दहशत

सहारनपुर के देवबंद स्थित सैनी सराय में मोमोज की रेडी पर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में पथराव और फायरिंग हुई. कई लोग घायल हुए हैं. भारी पुलिस बल की तैनाती के बाद हालात काबू में आए. पुलिस सीसीटीवी और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान कर रही है.

Advertisement
मामूली विवाद पर दो पक्षों में हुई मारपीट (Photo: Screengrab) मामूली विवाद पर दो पक्षों में हुई मारपीट (Photo: Screengrab)

राहुल कुमार

  • सहारनपुर,
  • 08 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST

सहारनपुर के देवबंद नगर के मोहल्ला सैनी सराय में बुधवार देर रात मोमोज की रेडी पर हुआ मामूली विवाद हिंसक संघर्ष में बदल गया. पुरानी रंजिश के चलते दो पक्ष आमने सामने आ गए. पहले कहासुनी हुई और फिर पथराव शुरू हो गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान कई राउंड फायरिंग भी हुई, जिससे इलाके में अफरा तफरी और दहशत फैल गई.

Advertisement

स्थानीय लोगों के अनुसार सैनी सराय निवासी खेमकरण और कुलदीप के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. बुधवार रात मोमोज की रेडी पर हुए झगड़े के बाद दोनों पक्षों के लोग जुट गए. देखते ही देखते दोनों ओर से ईंट पत्थर चलने लगे. पथराव में महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए, जबकि आसपास के लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए.

मामूली विवाद पर जमकर हुई मारपीट

घटना की सूचना मिलते ही देवबंद सीओ अभितेष सिंह, नकुड़ सीओ अशोक सिसोदिया और इंस्पेक्टर अमरपाल शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में भी फायरिंग की गई। हालात बिगड़ते देख एसपी देहात सागर जैन ने नकुड़, नागल और बड़गांव समेत कई थानों की फोर्स मौके पर बुला ली. भारी पुलिस बल और पीएसी की तैनाती के बाद स्थिति पर काबू पाया गया.

Advertisement

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घायल संदीप सैनी ने बताया कि अचानक पीछे से लोगों ने आकर हमला किया. वहीं घायल विमला ने कहा कि बच्चों की दुकान बंद करते समय रेडी पलट दी गई और ईंट पत्थर फेंके गए, जिससे उनके पैर में चोट आई और परिवार के छह लोग घायल हुए.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि फास्ट फूड ठेले पर हुए झगड़े के बाद मारपीट की घटना हुई है. सभी घायलों को साधारण चोटें आई हैं. सीसीटीवी और वीडियो फुटेज के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. आरोपी फिलहाल फरार हैं और क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement