दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छेड़छाड़ से बचने के लिए चलते ऑटो से कूदी महिला!

दिल्ली–देहरादून हाईवे पर शनिवार रात दिल्ली की महिला सोना चलते ऑटो से कूद गई और गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोप है कि ऑटो चालक ने छेड़छाड़ और विवाद के दौरान धक्का दिया. पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर दो चालकों को हिरासत में लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की तलाश जारी है. मामले की हर एंगल से जांच हो रही है.

Advertisement
छेड़छाड़ से बचने के लिए आटो से कूदी महिला- (Photo: Representational) छेड़छाड़ से बचने के लिए आटो से कूदी महिला- (Photo: Representational)

aajtak.in

  • मेरठ,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

दिल्ली–देहरादून हाईवे पर शनिवार रात एक महिला चलते ऑटो से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. घायल महिला दिल्ली के कल्याणपुरी की रहने वाली है और उसका नाम सोना बताया जा रहा है.

जन्मदिन पार्टी से लौट रही थी महिला
जानकारी के मुताबिक, सोना अपने एक फेसबुक मित्र की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने मेरठ आई थी. बताया गया कि पार्टी में महिला को शराब पिलाई गई थी. देर रात जब वह दिल्ली लौट रही थी, तभी हाईवे पर विवाद की स्थिति बनी.

Advertisement

छेड़छाड़ का आरोप
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला ने आरोप लगाया कि ऑटो चालक ने उसके साथ छेड़छाड़ की, जिसके बाद वह डर के कारण चलते ऑटो से कूद गई. घटना के तुरंत बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल भिजवाया गया.

महिला के बयान पर पुलिस की कार्रवाई
महिला ने बताया कि उसका पति सुखदेव मजदूरी का काम करता है. वहीं, पुलिस को दिए बयान में उसने कहा कि पैसे के लेन-देन को लेकर उसका ऑटो चालक से झगड़ा हुआ था. आरोप है कि विवाद के दौरान ऑटो चालक ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गई.

एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि थाना कंकरखेड़ा पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला ऑटो से गिरकर घायल हुई है. महिला के बयान के आधार पर अज्ञात ऑटो चालक के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच में शामिल दो अन्य ऑटो चालकों को हिरासत में लिया है और मुख्य आरोपी की तलाश जारी है.

Advertisement

परिवार को दी गई सूचना
पुलिस ने महिला के परिवार को घटना की जानकारी दे दी है. वहीं, जिस युवक ने महिला को मेरठ बुलाया था, उसकी भी भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है और जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement