UP के इस जिले की बेटी गणतंत्र दिवस पर बजाएगी बैंड, फ्रांस के राष्ट्रपति होंगे चीफ गेस्ट

बांदा की रहने वाली बेटी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्यपथ पर बैंड बजाएगी. पिता का कहना है कि बेटी वैष्णवी बिरला राजस्थान के बालिका विद्यापीठ पिलानी में कक्षा 8वीं की छात्रा है. उसका चयन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में बैंड बजाने की प्रस्तुति में हुआ है.

Advertisement
वैष्णवी बिरला गणतंत्र दिवस पर बजाएगी बैंड. वैष्णवी बिरला गणतंत्र दिवस पर बजाएगी बैंड.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 06 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा की रहने वाली बेटी गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्यपथ (पहले का नाम राजपथ) पर बैंड बजाएगी. उसका भारत और फ्रांस के राष्ट्रपति के सामने बैंड बजाने की प्रस्तुति में चयन हुआ है. उसके चयन से परिजनों में खुशी का माहौल है. परिजनों का कहना है कि हमारी बेटी राष्ट्रपति और विदेशी मेहमानों के सामने बैंड बजाकर बांदा का नाम रोशन करेगी. 

Advertisement

दरअसल, शहर कोतवाली क्षेत्र के जवाहर नगर के रहने वाले विनय मिश्र ने बताया कि उनकी बेटी वैष्णवी बिरला राजस्थान के बालिका विद्यापीठ पिलानी में कक्षा 8वीं की छात्रा है. उसका चयन 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर होने वाली परेड में बैंड बजाने की प्रस्तुति में हुआ है. इस बार परेड में फ्रांस की राष्ट्रपति चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहेंगी. 

बेटी के चयन से परिजनों में बेहद उत्साह

पिता ने आगे बताया कि उनकी बेटी को स्कूल प्रशासन ने 65 प्रकार से ज्यादा की धुन तैयार करवाई है, जो उस दिन देश के सामने विद्यालय के अन्य स्टूडेंट्स के साथ पेश करेगी. बेटी के चयन के बाद परिजनों में बेहद उत्साह है. वैष्णवी के पिता फरीदाबाद में कर्मचारी संबंध विभाग में महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं. उनका परिवार यहां बांदा में रहता है. 

Advertisement

17 जनवरी से प्रैक्टिस कर 26 जनवरी देगी प्रस्तुति 

पिलानी बिरला एजुकेशन ट्रस्ट राजस्थान द्वारा संचालित विद्यापीठ का बैंड 26 जनवरी के प्रोग्राम के लिए टीम के कोच के साथ रवाना हो चुका है. इस बैंड में 51 छात्राएं शामिल होती हैं, जो 17 जनवरी से प्रैक्टिस कर 26 जनवरी को कर्तव्यपथ पर अपने हुनर की प्रस्तुति करेंगी. बता दें कि बैंड की प्रस्तुति देने वाली बच्चियां राजपथ में पीएम की रैली में भी भाग लेंगी. इसके साथ-साथ राजस्थान के राज्यपाल और मुख्यमंत्री से भी मिलेगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement