IMD UP Weather Update: यूपी में दिखेगा चक्रवात बिपरजॉय का असर, इस दिन से तेज हवाओं के साथ होगी बारिश

उत्तर प्रदेश के इलाकों में इन दिनों भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. चिलचिलाती धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. हालांकि, अब यूपी में चक्रवात के असर से मौसम बदलने वाला है. आइए जानते हैं यूपी में कब से होगी बारिश.

Advertisement
Uttar Pradesh Weather (Representational Image) Uttar Pradesh Weather (Representational Image)

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

Uttar Pradesh Weather Update: गुजरात में आए चक्रवात बिपरजॉय का असर यूपी में 18 जून से 3 दिन तक दिखेगा. इसके असर से 18 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 19 जून से पूरे यूपी में तेज़ हवाएं चलेंगी. साथ ही, मध्यम से तेज़ बारिश की भी संभावना है. इस चक्रवाती तूफान से तीन दिन तक यूपी के मौसम में बदलाव की संभावना है. बता दें, इन दिनों यूपी में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है. बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है. 

Advertisement

तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट
मौसम विज्ञान केंद्र के अध्ययन के अनुसार, चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ होते हुए पूर्वी राजस्थान के रास्ते यूपी में दाखिल होगा. इससे पूरे यूपी में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं चलेंगी. इसका एक और असर ये भी है कि पछुआ हवा में थोड़ी नमी आएगी जिससे तापमान गिरेगा. शुक्रवार से तापमान में गिरावट का सिलसिला शुरू हो रहा है. हालांकि, अभी बहुत ज्यादा फर्क नहीं दिखाई पड़ रहा है. 18 जून के बाद यूपी और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों पर इसका असर दिखाई पड़ेगा. 

चक्रवाती तूफान की वजह से उत्तर भारत के मौसम में बदलाव अभी से देखा जा रहा है. बुधवार के तापमान के मुकाबले कल तापमान में थोड़ी कमी आई है. शुक्रवार को तापमान में थोड़ी और कमी आने की उम्मीद है जिससे दिन के साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी. अगले पांच दिनों में दिन के तापमान में चार से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी जबकि न्यूनतम तापमान में भी दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी. वहीं, उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में चक्रवाती तूफान का वास्तविक असर दो दिन बाद यानि 18-19 को दिखना शुरू होगा. 

Advertisement

मॉनसून का इंतजार
इस बीच पूर्वी हवा और दक्षिणी पश्चिमी मॉन्सून पूर्वी बिहार के रास्ते यूपी में प्रवेश करने वाला है. फिलहाल इसकी तारीख नहीं तय है, लेकिन इसके लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. 18-19 जून को चक्रवाती तूफान का उत्तर प्रदेश में असर देख कर ही मॉनसून की संभावित तारीख के बारे में अनुमान किया जा सकता है. मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार इस चक्रवाती तूफान का असर कितना रहता है, इससे मॉनसून का समय भी कुछ हद तक प्रभावित होगा.

बिपरजॉय का असर सबसे ज्यादा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में देखने के लिए मिलेगा. यहां पर तेज हवाएं चलेंगी और बारिश भी तेज होगी जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में इसका हल्का असर देखने के लिए मिलेगा. हल्की बारिश होगी और बादलों की आवाजाही रहेगी. मौसम विज्ञान केंद्र मॉनसून को लेकर भी लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है. चक्रवात बिपरजॉय के कारण मॉनसून पर किस तरह का असर पड़ता है मौसम विज्ञानी इस पर नज़र रख रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement