भाई कहने पर डॉक्टरों ने छात्रों से की जमकर मारपीट, बांदा मेडिकल कॉलेज का वीडियो वायरल

बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों और डॉक्टरों के बीच जमकर मारपीट हो गई. डॉक्टर को भाई कहने पर विवाद इतना बढ़ा कि डॉक्टरों ने जूनियर साथियों संग छात्रों की पिटाई कर दी. वीडियो वायरल होने पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया. कॉलेज प्रिंसिपल ने जांच कमेटी गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Advertisement
कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों और डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG) कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों और डॉक्टरों के बीच हुई मारपीट.(Photo: Siddhartha Gupta/ITG)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 03 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:36 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज उस समय जंग का मैदान बन गया जब मामूली बात पर डॉक्टरों और कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया. दरअसल, कृषि विश्वविद्यालय के कुछ छात्र 2 नवंबर को अपने घायल साथी का इलाज कराने मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी पहुंचे थे. उन्होंने डॉक्टरों से निवेदन किया और कहा भाई दर्द बहुत है, मरीज को जल्दी देख लीजिए. बस इसी बात ने डॉक्टरों को नाराज कर दिया और विवाद शुरू हो गया.

Advertisement

डॉक्टरों ने जूनियर्स को बुलाकर की मारपीट
छात्रों के मुताबिक, डॉक्टर ने गुस्से में कहा 'मैं तुम्हें भाई दिखता हूं? मैं एमबीबीएस डॉक्टर हूं. इसी के बाद कहासुनी बढ़ी और डॉक्टर ने अपने जूनियर साथियों को बुला लिया. देखते ही देखते दर्जनभर से ज्यादा डॉक्टरों ने कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि डॉक्टर और छात्र एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. छात्रों का आरोप है कि मारपीट के दौरान लाइट भी बंद कर दी गई और एक छात्र का सिर फट गया.

यह भी पढ़ें: 'इतने जूते मारूंगा कि गंजे हो जाओगे...', बांदा में SDM ने लेखपाल को दी धमकी, ADM ने दिए जांच के आदेश

पुलिस ने संभाला मामला, प्रिंसिपल ने बनाई जांच कमेटी
हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल मामला शांत कराया. घायल छात्रों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुनील कौशल ने बताया कि डॉक्टरों और छात्रों के बीच झगड़े की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कड़ी कार्रवाई होगी.

Advertisement

देखें वीडियो...

प्रशासन सख्त, जांच जारी
प्रिंसिपल ने साफ कहा कि कॉलेज में हिंसा या दुर्व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों को निलंबित किया जाएगा. पुलिस अधिकारियों ने भी बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है और तथ्य जुटाए जा रहे हैं. फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement