मेरठ में युवक की कैंची से गोदकर हत्या, फैक्टरी में हुआ खूनी खेल

मेरठ में एक युवक ने कैंची घोंपकर अपने साथी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कैंची बनाने के कारखाने में दोनों साथ काम कर रहे थे. इसी दौरान हंसी मजाक में दोनों की कहासुनी हो गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 31 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने अपने साथी की कैंची गोदकर हत्या कर दी. दोनों का किसी बात पर विवाद हुआ और बात खून खराबे तक पहुंच गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

यह मामला ब्रह्मपुरी थाने क्षेत्र की लिसाड़ी रोड स्थित एक कैंची कारखाने का है. यहां दानिश नाम का युवक लिसाड़ी गेट के रहने वाले महबूब के कारखाने में पॉलिश का काम करता था. बुधवार रात उसका हंसी मजाक में सहकर्मी फरहान से कहासुनी हो गई. गुस्साए फरहान ने कैंची उठाकर उस पर हमला कर दिया.  

इस हमले में दानिश बुरी तरह घायल हो गया. कारखाना मालिक ने घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर बेटे को इलाज के लिए अस्पताल ले गए. वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

बैठकर काम कर रहा था युवक

बताया जा रहा है कि दोनों कारखाने में बैठकर काम कर रहा था. तभी दोनों के बीच कहासुनी हो गई. फिर फरहान ने दानिश पर कैंची से हमला कर दिया. साथ में काम करने वाले लोगों ने उसे छुड़ाने की कोशिश भी की. इसी बीच मौका पाकर आरोपी फरार हो गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement

आरोपी से पूछताछ की जा रही- पुलिस

इस मामले में एसपी पीयूष सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. दानिश (30) श्याम नगर का रहने वाला था. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement