Colonel Sophia Qureshi पर टिप्पणी को लेकर फूटा पूर्व सैनिकों का गुस्सा, कलेक्ट्रेट का घेराव कर की नारेबाजी

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ सुल्तानपुर में पूर्व सैनिकों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और मंत्री को बर्खास्त करने व देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की. पूर्व सैनिकों ने देश की बहादुर बेटी के अपमान पर नाराजगी जताई.

Advertisement
कर्नल सोफिया कुरैशी कर्नल सोफिया कुरैशी

नितिन श्रीवास्तव

  • सुल्तानपुर ,
  • 15 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:59 PM IST

कर्नल सोफिया कुरैशी पर एमपी के मंत्री विजय शाह की आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ देशभर में विरोध तेज हो गया है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में दर्जनों पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की.

पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा. उन्होंने मांग की कि मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किया जाए और उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाए.

Advertisement

पूर्व सैनिकों ने प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट का घेराव किया

पूर्व सैनिकों का कहना है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी. इस मिशन का नेतृत्व कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह कर रही थीं. देशभर में कर्नल सोफिया की बहादुरी की सराहना की गई.

लेकिन इस पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह ने एक आपत्तिजनक बयान दे दिया. जिससे देश की भावनाएं आहत हुई हैं. प्रदर्शन में शामिल पूर्व सैनिकों ने कहा कि यह न सिर्फ सेना का, बल्कि हर देशवासी का अपमान है.

मंत्री विजय शाह को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त की मांग

पूर्व सैनिक खुर्शीद अहमद उर्फ मुन्ना ने कहा कि हमारी बहादुर बेटी के खिलाफ कोई भी बयान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. यह देश के स्वाभिमान का सवाल है, प्रशासन ने ज्ञापन लेकर उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement