'पाकिस्तान गुहार लगा रहा कि हमारी जान बख्श दो, सेना ने उसको औकात दिखा दी', कासगंज में गरजे CM योगी

सीएम योगी ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखा दी है. अब पाकिस्तान गुहार लगा रहा है दुनिया में कि हमारी जान बख्श दो. सुरक्षा के लिए घर में घुसकर मारकर काम तमाम करने की क्षमता हमारी सेना में है. 

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ सीएम योगी आदित्यनाथ

aajtak.in

  • कासगंज ,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST

कासगंज पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर पीएम मोदी और भारतीय सेना की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में भारत के बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को चारों खाने चित कर दिया. अगर हमारे पास मजबूत सेना नहीं होती तो पाकिस्तान जैसे दुश्मनों के रहते हुए देश की जनता कैसे सुरक्षित रहती. अब तो भारत ने बता दिया है कि अगर हमारे एक भी नागरिक को छेड़ोगे तो अपने अस्तित्व के लिए जूझोगे और आज पाकिस्तान दुनिया में गुहार लगा रहा है कि एक बार बख्श दो. ऐसा इसलिए है क्योंकि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सेना के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर लगातार कार्य हुए हैं."

Advertisement

सीएम योगी ने आगे कहा कि यूनिफ़ॉर्म की क्या कीमत होती है वो सेना ने दिखाया है. 'ऑपरेशन सिंदूर' ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी है. सेना ने पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई है. अब पाकिस्तान गुहार लगा रहा है दुनिया में कि हमारी जान बख्श दो. सुरक्षा के लिए घर में घुसकर मारकर काम तमाम करने की क्षमता हमारी सेना में है. 

आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कासगंज जिले में 724 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास समारोह में भाग लिया. इसके बाद उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की समाजवादी पार्टी सरकार कानून से खिलवाड़ करती थी. आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भूमिका होती है और 2017 के पहले कोई सुरक्षित नही था. शाम से ही उपद्रवी तांडव करते थे. बेटियां सुरक्षित नही थीं. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. अब पुलिस, माफिया का काल बन गई है. 

Advertisement

कासगंज में 724 करोड़ की विकास परियोजना का लोकार्पण करते हुए सीएम योगी ने कहा कि यह सौभाग्य है कि भगवान बाराह की जन्म स्थली पर आने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि मैं यहां की धरा को नमन करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार यहां पर तेजी से विकास कार्य कर रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement