CM योगी के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 2 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफिले के आगे चल रही एंटी डेमो गाड़ी का शनिवार रात हादसा हो गया था. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों और आम नागरिकों सहित 11 लोग घायल हो गए थे, जिसमें से कुछ लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
सीएम फ्लीट के रूट का मुआयना करने वाली एंटी डेमो गाड़ी के हादसे में घायल दो लोगों की मौत सीएम फ्लीट के रूट का मुआयना करने वाली एंटी डेमो गाड़ी के हादसे में घायल दो लोगों की मौत

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गोसाईगंज के अर्जुनगंज में CM योगी के काफिले से जुड़ी गाड़ी का हादसा हो गया था, जिसमें नया अपडेट आया है. इस हादसे में घायल हुए 11 लोगों में से दो की मौत हो गई है. घायल लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा था, इस दौरान एक महिला और एक किशोरी की मौत हो गई है. शनिवार की रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी उनकी फ्लीट से पहले रास्ते का निरीक्षण करने वाली एंटी डेमो गाड़ी के साथ हादसा हो गया और पलट गई थी. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों सहित कुल 11 लोग घायल हुए थे. घायलों को पहले सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया. दुर्घटना में घायलों को देखने के लिए रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ट्रॉमा सेंटर पहुंचे.

Advertisement

बता दें कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा और घायलों को 50-50 हजार रुपए देने और समुचित इलाज मुहैया करवाने का आदेश दिया है.

कैसे हुआ था हादसा?
जानकारी के मुताबिक सड़क पर मरे पड़े जानवर से टकराने के बाद यह हादसा हुआ था. इस दौरान 5 पुलिसकर्मियों के अलावा सड़क किनारे खड़े 6 आम नागरिक गाड़ी की चपेट में आने से घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही डीजीपी प्रशांत कुमार के साथ ही कई अन्य अधिकारी भी सिविल अस्पताल पहुंचे. 

हादसे के संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि एंटी डेमो (प्रदर्शन) वाहन स्कॉर्पियो का एक्सीडेंट हुआ है. यह जिला प्रशासन की गाड़ी है, जो सीएम रूट पर कोई प्रदर्शन न हो, इसके लिए पहले से ही रवाना हो जाती है. दुर्घटना का सीएम फ्लीट से कोई संबंध नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement