Yogi Cabinet In Ayodhya: रामलला के दर्शन, मंदिर निर्माण का निरीक्षण... फिर हुई अयोध्या में योगी कैबिनेट की मीटिंग

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. 'राम नगरी' में कैबिनेट की यह पहली बैठक थी. इससे पहले सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या में रामलला के दर्शन किए. साथ ही मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया.

Advertisement
अयोध्या में सीएम योगी की कैबिनेट बैठक अयोध्या में सीएम योगी की कैबिनेट बैठक

कुमार अभिषेक / समर्थ श्रीवास्तव

  • अयोध्या ,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:08 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज अयोध्या में मंत्रिमंडल की बैठक हुई. 'राम नगरी' में कैबिनेट की यह पहली बैठक है. सीएम योगी सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचे. फिर उन्होंने मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों के साथ हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद योगी कैबिनेट ने श्री राम जन्मभूमि परिसर और रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

Advertisement

उन्होंने मंत्रियों के साथ राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल का भी दौरा किया. इसके बाद कैबिनेट की बैठक अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में शुरू हुई. इसमें सीएम योगी के साथ उनके तमाम मंत्री मौजूद रहे. मीटिंग में कई बड़ी घोषणाएं की गईं. अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक की खूब चर्चा हो रही है.  

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर- 

अयोध्या तीर्थ विकास परिषद का गठन

देवीपाटन तीर्थ विकास परिषद के गठन पर मुहर  

Inland Waterways का गठन 

बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा- आज यूपी के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा है. यूपी सरकार की पूरी कैबिनेट अयोध्या धाम आई है. यूपी के विकास को लेकर आज अहम बैठक हुई. मालूम हो कि केंद्र और राज्य सरकार की 30500 करोड़ रुपये से ज्यादा की 178 योजनाएं पहले से ही अयोध्या में चल रही हैं. कुल 178 परियोजनाओं पर काम चल रहा है. 

Advertisement

कुल 14 प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में आए. यूपी में पहली बार Inland Waterways का गठन हो रहा. पर्यटन के साथ-साथ यूपी को एक्सपोर्ट में आगे बढ़ाने का काम हुआ है.

क्यों चुनी गई 9 नवंबर की तारीख? 

अयोध्या में योगी कैबिनेट की बैठक आयोजित करने के लिए खासतौर पर 9 नवंबर की तारीख चुनी गई है. क्योंकि उच्चतम न्यायालय ने वर्ष 2019 में इसी तारीख को अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने वाला फैसला सुनाया था. इसके अलावा 9 नवंबर 1989 को ही विश्व हिंदू परिषद ने अयोध्या में राम मंदिर की पहली आधारशिला रखी थी.

बता दें कि आमतौर पर यूपी में कैबिनेट की साप्ताहिक बैठक लखनऊ में मंगलवार को होती है, लेकिन इस बार गुरुवार को अयोध्या में बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था टाइट 

अयोध्या में उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक को देखते हुए सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर है. आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) को भी तैनात किया गया है. सीएम योगी अयोध्या हेलीपैड से बस में सवार होकर 'राम नगरी' पहुंचे हैं. उनके साथ डिप्टी सीएम सीएम ब्रजेश पाठक समेत तमाम मंत्री मौजूद हैं. 

सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ

बता दें कि इससे पहले वर्ष 2019 में कुंभ मेला के दौरान प्रयागराज में भी योगी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है. तब मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने संगम में स्नान भी किया था. इसके अलावा वाराणसी में भी कैबिनेट की बैठक हो चुकी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement