महिला सशक्तिकरण के लिए सीएम योगी का बड़ा फैसला… बाइक स्टंटबाजों, शोहदों पर ऐसे कसी जाएगी नकेल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज, जोन के साथ किया एक साथ संवाद किया. शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति का प्रारंभ होगा. अलग-अलग चरण में 'शक्ति दीदी' के साथ गांव-गांव में महिलाओं को सशक्त किया जाएगा. सीएम ने कहा है कि 14 अक्टूबर तक गौतमबुद्ध नगर सहित 17 नगर निगमों में सेफ सिटी की कार्यवाही पूरी की जाए.

Advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo). सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo).

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा निर्णय किया है. सीएम ने आदेश जारी किए हैं कि हर जिले में एक महिला थाना होने के एक और महिला थाना अध्यक्ष होगी. हर थाना, सर्किल, रेंज, जोन सीधी निगरानी में रहेगें. गड़बड़ी पाए जाने पर थाना अध्यक्ष का पद भी जाएगा और सेवा समाप्त भी कर दी जाएगी. 

Advertisement

सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी थानों, सर्किल, रेंज, जोन के साथ किया एक साथ संवाद किया. शारदीय नवरात्र से मिशन शक्ति का प्रारंभ होगा. अलग-अलग चरण में 'शक्ति दीदी' के साथ गांव-गांव में महिलाओं को सशक्त किया जाएगा. सीएम ने कहा है कि 14 अक्टूबर तक गौतमबुद्ध नगर सहित 17 नगर निगमों में सेफ सिटी की कार्रवाई पूरी की जाए.

दागी पुलिसकर्मियों को गलती से भी नहीं मिले थाने का प्रभार

आपराधिक घटनाओं की स्थिति और आईजीआरएस में प्रदर्शन के आधार पर थानों, सर्किल और पुलिस कप्तान/सीपी के प्रदर्शन की मुख्यमंत्री ने समीक्षा भी की. पुलिस कप्तानों/सीपी को मुख्यमंत्री ने निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि दागी छवि वाले पुलिसकर्मियों को गलती से भी थाना या फिर सर्किल का प्रभार नहीं दिया जाए.

जनता का हित शीर्ष प्राथमिकता

सीएम का सभी थानेदारों को स्पष्ट संदेश है कि कोई भी माफिया क्यों ना हो उसके खिलाफ पूरी कठोरता से कार्रवाई की जाए. जनता का हित शीर्ष प्राथमिकता में होना चाहिए. पुलिस अपनी पेट्रोलिंग बढाएं, किसी घटना को छोटा नहीं समझा जाए. मामला सामने आने पर तुरंत एक्शन लिया जाए. वहीं, सीएम ने निर्देश जारी किए हैं कि निवेशकों और पर्यटकों की सुरक्षा-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए. 

Advertisement

महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह करें संवाद

जीआरपी के लिए भी सीएम योगी ने निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने कहा है कि सीमावर्ती थानों में और जीआरपी महत्वपूर्ण विंग योग्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए. साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने थानेदारों से कहा है कि महिला बीट सिपाही और ग्राम चौकीदारों से हर सप्ताह संवाद करें. बाइक स्टंटबाजों, शोहदों और जातिसूचक चिन्ह अंकित गाड़ियों पर सख्त एक्शन लिया जाए. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement