CBI का भ्रष्टाचार पर बड़ा एक्शन, पूर्व आयकर अधिकारी की 7 करोड़ से अधिक की संपत्तियां अटैच

सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद में भ्रष्टाचार के एक मामले में आयकर विभाग के पूर्व अतिरिक्त आयुक्त की 7 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां अटैच कर दी हैं. यह कार्रवाई सीबीआई अदालत के आदेश के बाद की गई, जिसमें आरोपी के खिलाफ 14 संपत्तियों को अस्थायी जब्ती का निर्देश दिया गया था.

Advertisement
पूर्व इनकम टैक्स अफसर की करोड़ों की संपत्तियां जब्त (सांकेतिक तस्वीर) पूर्व इनकम टैक्स अफसर की करोड़ों की संपत्तियां जब्त (सांकेतिक तस्वीर)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जून 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने एक बड़े भ्रष्टाचार के मामले में आयकर विभाग के एक पूर्व अतिरिक्त आयुक्त की 7 करोड़ रुपये से ज़्यादा की संपत्तियां अटैच कर दी है.

उत्तर प्रदेश के गाज़ियाबाद की सीबीआई अदालत ने 2 जून को इस मामले में 14 संपत्तियों को अस्थायी रूप से अटैच करने का आदेश दिया था.

सीबीआई ने यह मामला 22 सितंबर 2022 को दर्ज किया था. इसमें आरोप है कि संबंधित अधिकारी ने 1 जनवरी 2008 से 30 जून 2018 के बीच जब वो दिल्ली, मुरादाबाद, लखनऊ और अन्य जगहों पर डिप्टी कमिश्नर, जॉइंट कमिश्नर और एडिशनल कमिश्नर के पदों पर तैनात थे, तब उन्होंने भ्रष्ट तरीके अपनाकर 7.5 करोड़ रुपये से ज़्यादा की अवैध संपत्ति बना ली. जो उनकी आमदनी से कहीं ज़्यादा थी और जिसका वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके.

Advertisement

यह भी पढ़ें: झारखंड शराब घोटाले में अब सीबीआई करेगी जांच, अंतरराज्यीय सिंडिकेट पर नजर

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी और उनके परिवार के नाम 14 अचल संपत्तियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है. ये संपत्तियां गाज़ियाबाद, लखनऊ, हरदोई, बाराबंकी और गोवा में स्थित हैं. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की कमिटमेंट को दर्शाती है और यह साबित करती है कि किसी भी पद पर रहते हुए गलत कार्य करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. भ्रष्टाचार मुक्त समाज की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement