ग्रेटर नोएडा में बस और मर्सिडीज की जोरदार टक्कर, दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे

Road Accident in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर रोडवेज बस और मर्सिडीज कार में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें कार और बस दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में करीब छह लोग घायल हुए हैं, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement
ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा. ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा.

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 23 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट पर रोडवेज बस और मर्सिडीज कार में जोरदार टक्कर हो गई. इसमें कार और रोडवेज बस दोनों के परखच्चे उड़ गए. हादसे में गाड़ी चालक समेत करीब छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

तेज रफ्तार में थी बस और मर्सिडीज कार

बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा की तरफ से बस और मर्सिडीज कार तेज रफ्तार में आ रही थी. दोनों गाड़ियां एक्सप्रेसवे के जीरो प्वाइंट के पास पहुंची ही थीं कि ओवरटेक करते हुए मर्सिडीज कार रोडवेज बस से टकरा गई. 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और कार दोनों प्वाइंट के पास बनी पुलिया पर फंस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस की टीम ने बस और कार को क्रेन की मदद से हटवाया. उधर, हादसे की वजह से ग्रेटर नोएडा से नोएडा जाने वाली लेन पर जाम लग गया. उसे ट्रैफिक पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया.

हादसे पर यह बोले एडिशनल डीसीपी... 

मर्सिडीज चालक ग्रेटर नोएडा के Beta-2 सेक्टर का बताया जा रहा है. उसका नाम राघव कुमार है. हादसे को लेकर ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि यमुना एक्सप्रेसवे से होते हुए दिल्ली की तरफ जा रहे दोनों वाहनों की रफ्तार काफी तेज थी. इसमें ओवरटेक करने के दौरान मर्सिडीज कार की रोडवेज बस से भिड़ंत हो गई. 

Advertisement

हादसे में मर्सिडीज कार चालक और रोडवेज बस चालक दोनों घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इस हादसे में अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement