₹9 करोड़ के भैंसे युवराज का 'बेटा'... गाजर और हरी सब्जियां खाता है 'बघीरा', अब कीमत भी जान लीजिए

Buffalo Yuvraj's Son Bagheera: युवराज ब्रीड का भैंसा 'बघीरा' गाजर और हरी सब्जियां खाता है. हर दिन करीब 15 किलोग्राम अनाज खाता है. जन्म के समय से मां के दूध देने तक बघीरा प्रतिदिन 15 लीटर दूध पीता था.

Advertisement
बांदा कृषि मेले में आया महंगा भैंसा. (फोटो:aajtak) बांदा कृषि मेले में आया महंगा भैंसा. (फोटो:aajtak)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 21 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा कृषि विश्वविद्यालय परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले में किसान आत्मनिर्भर और उनकी आय दोगुनी हो सके, इसके लिए सैकड़ों की संख्या में स्टॉल लगाकर विशेष जानकारियां दी जा रही हैं. कृषि विभाग, पशु पालन विभाग, खाद्य विभाग सहित कई विभाग मिलकर प्रगतिशील किसानों के माध्यम से स्थानीय किसानों को जानकारी दे रहे हैं. इसी क्रम में किसान मेले में एक भैंसा लाया गया है, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. 

Advertisement

किसान प्रिंस शुक्ला ने बताया, यह 9 करोड़ के फेमस युवराज नाम के भैंसे का बच्चा है. इसका नाम 'बघीरा' रखा गया है. इसका वजन 10 क्विंटल से ज्यादा है और उम्र 27 माह है. यह गाजर और हरी सब्जियां खाता है. साथ ही प्रतिदिन 15 किलोग्राम अनाज के साथ हर समय हरी घास खाता है. 

प्रिंस का कहना है कि वह इसको अपने परिवार की सदस्य की तरह सेवा करते हैं. दिन में दो बार नहलाते हैं. बघीरा जब पैदा हुआ था तो इसकी मां ने जब तक दूध दिया, तब तक इसने पूरा दूध पीया. किसान ने भैंस का दूध किसी अन्य जगह इस्तेमाल नहीं किया. भगिरा अकेले दोनों टाइम का करीब 15 लीटर दूध पीता था. 

इस ब्रीड का भैंसा इसलिए मशहूर है कि इसका वीर्य (Semen) बहुत कीमती है. लोग इससे क्रॉस के लिए अच्छी कीमत देते हैं. इससे पैदा भैंस 8 से 12 लीटर का दूध एक समय में देती है और लंबे समय तक दूध देती है. जिससे किसानों का व्यापार बढ़ता है और आय भी बढ़ जाती है. 

Advertisement

इस ब्रीड का बच्चा दो साल में जवान हो जाता है. इसकी सेवा करने से इसकी कीमत बढ़ती है. आज किसान प्रिंस शुक्ला की मेले में मौजूद कृषि मंत्री और अफसरों ने जमकर तारीफ की. सभी किसानों से अपील की है कि अच्छी नस्लों की गाय-भैंस पालकर अपनी आय बढ़ाएं. इसके लिए सरकार सबसिडी भी देती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement