15 हजार में बुलेट, 9 हजार में स्प्लेंडर... Noida में पकड़ा गया बाइक लिफ्टर गैंग, NCR से चुराकर इन जिलों में बेचते थे वाहन

यूपी के नोएडा में पुलिस (Noida police) ने ऐसे बाइक लिफ्टर गैंग (bike lifter gang) को पकड़ा है, जो एनसीआर से वाहन चोरी करके प्रदेश के अन्य जिलों में ले जाकर बेचता था. ये गैंग बुलेट बाइक 15 हजार में और स्प्लेंडर बाइक को 9 हजार रुपये में बेचता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से कई वाहन जब्त किए हैं.

Advertisement
नोएडा में पकड़ा गया बाइक लिफ्टर गैंग. नोएडा में पकड़ा गया बाइक लिफ्टर गैंग.

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 19 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

नोएडा पुलिस (Noida police) ने एक बाइक लिफ्टर गैंग (bike lifter gang) को पकड़ा है, जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) से दोपहिया वाहन चुराकर उत्तर प्रदेश में बेचता था. पुलिस का कहना है कि गिरोह के तीन सदस्यों को अरेस्ट किया गया है, जिनके पास से कई दोपहिया वाहन मिले हैं. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बाइक लिफ्टर गैंग ने चोरी की गईं रॉयल एनफील्ड बुलेट को 15,000 रुपये में बेचा, जबकि हीरो स्प्लेंडर को केवल 9 हजार से 10 हजार रुपये में अलीगढ़, फर्रुखाबाद, एटा जैसे जिलों में बेचा. गैंग के पास से कुल 20 बाइक बरामद की गई हैं.

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हिरदेश कठेरिया ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान 31 वर्षीय रजनीकांत सिंह, उनके भाई 24 वर्षीय विनय और उनके सहयोगी 25 वर्षीय आदित्य पाल सिंह के रूप में की गई है.

यह भी पढ़ें: पहले बाइक चोरी करते, फिर उसी से लूटपाट को देते अंजाम, Gorakhpur में पकड़े गए दो शातिर भाई

सूरजपुर पुलिस स्टेशन में गैंग के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद तिलपत्ता चौराहे के पास से पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया. आरोपी एटा जिले के रहने वाले हैं. ये लोग गौतम बौद्ध नगर एनसीआर इलाके से से वाहन चुराते थे और उन्हें यूपी के जिलों में बेच देते थे. आरोपियों ने अलीगढ़, एटा, फर्रुखाबाद और आसपास के अन्य जिलों में वाहन बेचे हैं.

पुलिस ने बताया कि रजनीकांत और उसका भाई विनय वाहनों को उठाते थे. इन लोगों ने आदित्य को बाइक बेच दी थीं. इसके बाद आदित्य ने चोरी की बाइकें इन जिलों में अन्य लोगों को बेच दीं.

Advertisement

कार्रवाई को लेकर एडिशनल डीसीपी ने क्या बताया?

एडिशनल डीसीपी ने बताया कि बुलेट को 15,000 रुपये में और स्प्लेंडर को 9 से 10 हजार रुपये में आदित्य को बेचा गया. इसके बाद आदित्य ने अन्य लोगों को बुलेट 20,000 से 25,000 रुपये में और स्प्लेंडर 15,000 में बेची.

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 7 बुलेट, 1 टीवीएस अपाचे, 1 यामाहा एफजेड, 9 हीरो स्प्लेंडर और 1 हीरो पैशन प्रो सहित 20 चोरी की बाइक जब्त की हैं. इनमें से चार बाइकों में प्लेट पर फर्जी नंबर थे. आरोपियों के खिलाफ सूरजपुर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. आरोपियों के खिलाफ पहले भी अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement