ट्रैफिक के बीच अचानक आ गया सांड, टकराकर सड़क पर गिरा बाइक सवार, सामने आया घटना का Video

Greater Noida News: आवारा पशुओं के कारण सड़कों पर लोग अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं. ऐसी ही घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 16-बी स्थित सुपरटेक ऑक्सफोर्ड स्क्वायर के पास हुई, यहां एक बाइक सवार युवक सड़क पर अचानक आए सांड से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
सांड से टकराकर गिरा बाइक सवार. (Video Grab) सांड से टकराकर गिरा बाइक सवार. (Video Grab)

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 15 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आवारा पशुओं के कारण अक्सर लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. यहां बुधवार रात सेक्टर 16-बी स्थित सुपरटेक ऑक्सफोर्ड स्क्वायर के पास ऐसा ही हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा तब हुआ जब युवक की बाइक अचानक सड़क पर आए एक सांड से टकरा गई.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, यह पूरी घटना बाइक सवार के पीछे आ रही एक गाड़ी के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हो गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर एक सांड अचानक बाइक के सामने आ गया. सांड से बाइक टकरा गई और बाइक सवार सड़क पर गिर गया.

Advertisement

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: टोल टैक्स के लिए रुकी थी कार, पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, देखें एक्सीडेंट का डरा देने वाला Video

हादसे के तुरंत बाद घायल युवक की मदद के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने युवक को उठाकर सुरक्षित स्थान पर ले पहुंचाया. हालांकि, इस घटना के संबंध में अभी तक पुलिस के पास कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है.

इस घटना को लेकर लोगों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर होती जा रही है. शहर के कई इलाकों में आवारा पशु घूमते रहते हैं, जिसकी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हैं. यहां के लोगों ने प्राधिकरण से समस्या समाधान की मांग भी की है. लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर न केवल वाहन चालकों को खतरा है, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी मुश्किलें हैं. प्रशासन इस समस्या का शीघ्र समाधान निकाले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement