UP: शादी के 10 दिन बाद दुल्हन शॉपिंग के बहाने फरार, पति करता रह गया इंतजार

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में शादी के 10 दिन बाद ही एक दुल्हन पति को शॉपिंग के बहाने बाजार ले जाकर अचानक फरार हो गई जबकि पति बाजार में उसका इंतजार करता रह गया. अब पति शमशेर चौहान ने पुलिस को शिकायत देकर पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है. घटना के बाद परिजन हैरान हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
पति ने दर्ज कराई एफआईआर पति ने दर्ज कराई एफआईआर

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के महज 10 दिन बाद ही एक नई नवेली दुल्हन अपने पति के साथ शॉपिंग करने गई और मौके का फायदा उठाकर फरार हो गई. यह घटना जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र की है, जहां पीड़ित पति शमशेर चौहान ने थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक शमशेर चौहान सैदपुरा गांव का रहने वाला है. उसकी शादी 4 जून को मवई खुर्द गांव की रहने वाली खुशी से पूरे रीति-रिवाज के साथ हुई थी. शादी के बाद घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन 14 जून को सब कुछ बदल गया. 

शमशेर ने बताया कि उस दिन उसकी पत्नी ने सिर दर्द की शिकायत की और डॉक्टर के पास ले चलने को कहा. दवा लेने के बाद खुशी ने शॉपिंग की इच्छा जताई और पति के साथ पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर बाजार पहुंची.

बाजार में कुछ शॉपिंग के बाद दोनों काली माता मंदिर के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में नाश्ते के लिए गई. रेस्टोरेंट में समोसे का ऑर्डर देने के बाद खुशी ने वॉशरूम जाने की बात कही और ऊपर की मंजिल की ओर चली गई. काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटी, तो शमशेर ने पूछताछ की और रेस्टोरेंट के तीसरे फ्लोर तक जाकर ढूंढा, लेकिन खुशी का कोई पता नहीं चला. आसपास भी तलाश करने पर जब पत्नी नहीं मिली तो शमशेर घर वापस आया और परिजनों को घटना की जानकारी दी.

Advertisement

परिजनों के साथ मिलकर शमशेर ने कोतवाली में जाकर गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. वहीं, ससुराल पक्ष को सूचना देने पर यह भी सामने आया कि खुशी मायके भी नहीं पहुंची है. डिप्टी एसपी राजीव सिसोदिया ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच जारी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement