JCB से बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर दफनाए जा रहे मुर्गे-मुर्गियां, चिकन-अंडों की बिक्री पर तीन हफ्ते का बैन... यूपी के इस जिले में बर्ड फ्लू का खौफ

बर्ड फ्लू संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मृत पक्षियों को बड़े गड्ढों में डालकर दफनाया जा रहा है. सुरक्षा मानकों के तहत इन गड्ढों को चूने और केमिकल से ढकने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, ताकि वायरस के फैलाव को पूरी तरह से रोका जा सके. प्रशासन ने प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है.

Advertisement
JCB से गड्ढे खोदकर मृृत मुर्गे-मुर्गियों को दफनाया जा रहा है (Photo- ITG) JCB से गड्ढे खोदकर मृृत मुर्गे-मुर्गियों को दफनाया जा रहा है (Photo- ITG)

आमिर खान

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू (एवियन इन्फ्लूएंजा) ने खौफ पैदा कर दिया है. उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में इसका सबसे बड़ा असर देखने को मिला, जहां सीहोर गांव के एक पोल्ट्री फार्म में एच5 वायरस के प्रकोप से अब तक करीब 15,000 मुर्गे-मुर्गियों की मौत हो चुकी है. हालात इतने गंभीर हैं कि मृत पक्षियों को बड़े गड्ढों में डालकर दफनाया जा रहा है, जबकि पूरे जिले में चिकन और अंडे की बिक्री पर तीन हफ्ते की रोक लगा दी गई है.

Advertisement

बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) और भोपाल की हाई-सिक्योरिटी एनिमल डिजीज लेबोरेटरी (HSADL) में भेजे गए नमूनों में एच5 वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रशासन ने प्रभावित पोल्ट्री फार्म के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है, जबकि 10 किलोमीटर का क्षेत्र निगरानी जोन घोषित किया गया है. इस दायरे में किसी भी तरह की पोल्ट्री गतिविधियों और पोल्ट्री उत्पादों के परिवहन पर सख्त रोक है.

बड़े पैमाने पर दफनाई जा रही मुर्गियां

संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मृत पक्षियों को बड़े गड्ढों में डालकर दफनाया जा रहा है. सुरक्षा मानकों के तहत इन गड्ढों को चूने और केमिकल से ढकने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, ताकि वायरस के फैलाव को पूरी तरह से रोका जा सके.

जिला प्रशासन की सख्ती

Advertisement

जिलाधिकारी और एसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम लगातार निगरानी कर रही है. जिला और तहसील स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटा जा सके. प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने, अफवाहों से बचने और सहयोग करने की अपील की है.

सीएम योगी का अलर्ट और राज्यव्यापी सख्ती

बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में चिड़ियाघरों, पक्षी विहारों, राष्ट्रीय उद्यानों, वेटलैंड्स और गौशालाओं में अतिरिक्त सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं. उन्होंने सभी स्थानों पर नियमित सैनिटाइजेशन, पशु-पक्षियों की स्वास्थ्य जांच और स्टाफ को पीपीई किट से लैस करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, पोल्ट्री फार्मों की सघन निगरानी और पोल्ट्री उत्पादों की आवाजाही पर सख्त नियंत्रण की बात भी कही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement