तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक और पिकअप को मारी टक्कर, बिजनौर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत

बिजनौर के शेरकोट इलाके में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले बाइक को उड़ा दिया और फिर पिकअप को टक्कर मार दी. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कंटेनर चालक भाग निकला. हाईवे को रामगंगा पुल की मरम्मत के कारण वनवे किया गया था. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सड़क हादसे में तीन की मौत (Photo: Ritik rajput/ITG) सड़क हादसे में तीन की मौत (Photo: Ritik rajput/ITG)

ऋतिक राजपूत

  • बिजनौर ,
  • 02 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:09 PM IST

बिजनौर में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की जान चली गई. यह हादसा शेरकोट थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर मुबारकपुर कुंडे के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कंटेनर ने पहले एक बाइक को जोरदार टक्कर मारकर उड़ा दिया और इसके बाद सामने से आ रही एक पिकअप को भी टक्कर मार दी.

Advertisement

हादसे में बाइक सवार लखीमपुर खीरी के बिछवी गांव निवासी रंजीत और लाला पुत्र भैय्या लाल की मौत हो गई. पिकअप चालक फिरोज भी इस भीषण टक्कर में गंभीर रूप से घायल हुआ और बाद में उसकी भी मौत हो गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कंटेनर बाइक और पिकअप को करीब 30 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया और हाईवे की रेलिंग तक तोड़ दी। हादसे के बाद पिकअप पलट गई और बाइक के परखच्चे उड़ गए.

तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर

घटना के बाद कंटेनर चालक मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंचे एसपी पूर्वी धामपुर एके. श्रीवास्तव ने तुरंत जांच के आदेश दिए. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

जांच में यह बात सामने आई कि रामगंगा पुल की मरम्मत का काम चल रहा है, जिसके कारण हाईवे को वनवे कर दिया गया था. पुलिस का कहना है कि यह भी इस हादसे की एक बड़ी वजह हो सकती है. वनवे होने की वजह से वाहनों को एक ही तरफ से गुजरना पड़ रहा था और किसी भी तरफ से गलत अनुमान हादसे में बदल सकता था. वहीं लखनऊ में भी सोमवार देर शाम सड़क हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना मिली है. पुलिस ने बताया कि सभी मामलों में आगे की कार्रवाई की जा रही है और हादसे के असल कारणों की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement