बिहार का कुख्यात बदमाश नीलेश राय मुजफ्फरनगर में ढेर, यूपी STF ने किया एनकाउंटर, पुलिस पर फायरिंग कर हो गया था फरार

मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो लाख रुपये का इनामी बदमाश नीलेश राय मारा गया. नीलेश मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था. उस पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज थे.

Advertisement
यूपी एसटीएफ ने किया नीलेश राय का एनकाउंटर यूपी एसटीएफ ने किया नीलेश राय का एनकाउंटर

aajtak.in

  • मुजफ्फरनगर ,
  • 06 जून 2024,
  • अपडेटेड 10:14 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद दो लाख रुपये का इनामी बदमाश नीलेश राय मारा गया. नीलेश मूल रूप से बिहार के बेगूसराय का रहने वाला था. उस पर हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी के करीब डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज थे. कुछ महीने पहले ही गैंगस्टर नीलेश बिहार पुलिस पर फायरिंग करके भागा था.  

अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश और बिहार के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने बुधवार रात मुजफ्फरनगर के रतनपुरी इलाके में यह कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही नीलेश ने फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन जवाबी फायरिंग में वो मारा गया. 

Advertisement

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (यूपी एसटीएफ और कानून व्यवस्था) अमिताभ यश ने कहा कि नीलेश राय, जो बिहार के बेगूसराय जिले का रहने वाला था, उसके खिलाफ हत्या, लूट और जबरन वसूली सहित 16 मामले दर्ज थे. 

अमिताभ यश ने बताया, ''आज यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और बिहार एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में मुजफ्फरनगर के रतनपुरी थाना क्षेत्र में अपराधियों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बिहार का कुख्यात अपराधी नीलेश राय, जिस पर बिहार सरकार ने 2.25 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया जहां उसकी मौत हो गई."

उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को जब एक पुलिस टीम ने बेगूसराय में उसके ठिकाने पर छापा मारा, तो नीलेश राय ने अपने साथियों के साथ बिहार पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध गोलीबारी की और भाग गया. इस घटना में एक व्यक्ति को गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. 

Advertisement

पुलिस ने कहा कि फिलहाल, मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement