IMD Monsoon Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम! मौसम विज्ञानी ने बताया कब आएगा मॉनसून

यूपी में मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है. BHU के मौसम विज्ञानी मानें तो अभी यूपी में मॉनसून के आने का और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें, यूपी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है.

Advertisement
यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप (Representational Image) यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप (Representational Image)

रोशन जायसवाल

  • वाराणसी,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

देश के कुछ हिस्सों में मॉनसून पहुंच चुका है, बाकी राज्यों को भी अब मॉनसून का इंतजार है. नई दिल्ली, यूपी समेत उत्तर भारत के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच यूपी में मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए बुरी खबर है. BHU के मौसम विज्ञानी की मानें तो अभी मॉनसून आने में थोड़ा और वक्त लगेगा. उनके मुताबिक, यूपी में 20 जून से पहले मॉनसून की एंट्री नहीं होगी. 

Advertisement

1992 में पड़ी थी ऐसी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी
BHU के मौसम विज्ञानी की माने तो ऐसी रिकार्ड तोड़ गर्मी 1992 में पड़ी थी. मॉनसून के बारे में जानकारी देते हुए BHU के भू-भौतिकी विभाग के अध्यापक और मौसम विज्ञानी प्रोफेसर ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि इस वक्त तापमान पूरे नार्थ इंडिया में बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है. जबकि जून में ऐसा तापमान पहले नहीं होता था. उन्होंने बताया कि 1992 में एक बार मई-जून माह में काफी गर्मी पड़ी थी और हीट स्ट्रोक से काफी लोग मरे थे. 

जानिए अपने शहर के मौसम का हाल

मॉनसून के लिए और करना होगा इंतजार
मौसम विज्ञानी की मानें तो  पहले 10 जून तक पश्चिम बंगाल तक मॉनसून आ जाता था. फिर धीरे-धीरे बढ़ते हुए मॉनसून ईस्ट बिहार और वेस्ट यूपी में भी आ जाता था, लेकिन इस बार मॉनसून आने की संभावना टल गई है. आमतौपर पर जून के पहले सप्ताह में केरल में मॉनसून आ जाता था, लेकिन इस बार ग्लोबल और रीजनल पैरामीटर की वजह से मॉनसून डीले हो गया है, जो सात दिनों बाद आया है. इसी वजह से उसकी प्रोग्रेस भी लेट है और मॉनसून भी देर से आएगा. 

Advertisement

43 से 45 डिग्री दर्ज किया जा रहा तापमान
वाराणसी में 15 जून तक मॉनसून आ जाता था, लेकिन अभी ऐसी कोई स्थिति दिखाई नहीं पड़ रही है. कुछ बादल छत्तीसगढ़ में जरूर दिख रहें हैं. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बंगाल की खाड़ी में अर्बियन सी पर बन रहा है, लेकिन ये सर्कुलेशन इस सीजन मॉनसून को नुकसान पहुंचाएगा. उन्होंने बताया कि यूपी में 20 जून के पहले मॉनसून के आने की संभावना नहीं है. इसी वजह से तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. यूपी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement