भदोही के प्राइवेट अस्पताल में दलित नर्स से छेड़खानी... आरोपी एंबुलेंस चालक की तलाश में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक ने 22 वर्षीय नर्स के साथ छेड़छाड़ की. साथ ही एंबुलेंस चालक ने महिला की पिटाई भी की. फिलहाल आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चला रही है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • भदोही,
  • 22 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के भदोही में एक निजी अस्पताल में एंबुलेंस चालक ने 22 वर्षीय नर्स के साथ छेड़छाड़ की. साथ ही एंबुलेंस चालक ने महिला की पिटाई भी की. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. पुलिस ने शनिवार को बताया कि चालक रोहित उर्फ ​​मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल अभी वह फरार है. 5 जून को नर्स कॉल पर थी, तभी रोहित उसके पास आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा.

Advertisement

नर्स ने जब विरोध किया, तो उसने उसके बाल पकड़ लिए और उसे पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उसे जमीन पर गिरा दिया. आरोपी ने नर्स के कपड़ों के अंदर हाथ डालकर अश्लील हरकतें भी की. एसएचओ ने बताया कि नर्स की चीख सुनकर अस्पताल में मौजूद डॉक्टर और अन्य लोग आए और उसे बचाया. हालांकि, इसके बाद रोहित भाग गया.

यह भी पढ़ें: UP: चंदौली के अस्पताल में भर्ती महिला से छेड़खानी, वार्ड ब्वॉय पर आरोप

आरोपी की गिरफ्तारी की तलाश में जुटी पुलिस

एसएचओ ने बताया कि रोहित नियमित रूप से मरीजों को लेकर अस्पताल में आता है. फिलहाल रोहित को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. उसके खिलाफ बीएनएस की धारा 76 (महिला के कपड़े उतारने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

Advertisement

पुलिस सूत्रों के अनुसार नर्स और आरोपी दोनों ही दलित समुदाय से हैं. वहीं, इस घटना के बाद से नर्स के परिजनों में विरोध है और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement