यूपी: IG की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों से मांगे पैसे, साइबर ठग की तलाश में पुलिस

Bareilly News: साइबर ठगों ने बरेली के आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. फिर मैसेज करके कई लोगों से रुपयों की मांग कर डाली.

Advertisement
बरेली: आईजी डॉक्टर राकेश सिंह बरेली: आईजी डॉक्टर राकेश सिंह

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 26 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है, जिसे जानकर पुलिसवाले भी हैरत में पड़ गए. क्योंकि अभी तक साइबर ठग आम लोगों को अपना शिकार बनाते थे लेकिन इस बार उन्होंने पुलिस महकमे के बड़े अधिकारी से ही फ्रॉड की कोशिश कर डाली. खुद अधिकारी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है.  फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.  

Advertisement

दरअसल, साइबर ठगों ने बरेली के आईजी डॉक्टर राकेश सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया. फिर मैसेज करके कई लोगों से रुपयों की मांग कर डाली. किसी ने इसकी जानकारी आईजी को दी उन्होंने फौरन संबंधित विभाग से शिकायत की. साथ ही ट्विटर (एक्स) के माध्यम से बताया कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. कोई मैसेज करने वाले को पैसे ना दे. 

फिलहाल, आईजी की शिकायत पर पुलिस टीम जांच में जुट गई है. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आईजी राकेश सिंह के मुताबिक, कोई फर्जी फेसबुक आईडी से उनके परिचितों से पैसे मांग रहा है. 

फेक फ़ेसबुक आईडी

आईजी के पास उनके कई परिचितों के फोन भी पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने इस जानकारी को साझा किया और बताया कि उनकी फेसबुक आईडी हैक कर ली गई है. कोई साइबर ठग फर्जी आईडी बनाकर लोगों से पैसे मांग रहा है. इसलिए आग्रह है कि कोई भी पैसे ट्रांसफर ना करें. 

Advertisement

बरेली में पहले भी हो चुकी है हाई प्रोफाइल लोगों की आईडी हैक

गौरतलब है कि बरेली में साइबर ठग ने आईजी रेंज के अलावा पहले भी कई हाई प्रोफाइल लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट को हैक करके उनके परिचितों से पैसे मांगे हैं. पूर्व में सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मशहूर शायर वसीम बरेलवी की भी फेसबुक आईडी हैक हुई थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement