Video: चिकन बिरयानी में नहीं मिला लेग पीस, भड़के बरातियों ने एक दूसरे पर फेंकी प्लेटें और कुर्सियां

उत्तर प्रदेश के बरेली में चिकन बिरयानी को लेकर एक शादी में जमकर लात-घूंसे और कुर्सियां चली. बात इतनी बढ़ गई कि पूरी बारात को बिना खाना खाए ही लौटना पड़ा. यह मामला थाना नवाबगंज क्षेत्र की बताई जा रही है. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
शादी में चिकन बिरयानी के लिए लड़ाई शादी में चिकन बिरयानी के लिए लड़ाई

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

बरेली में एक शादी समारोह के दौरान चिकन बिरयानी में लेग पीस को लेकर इस कदर बवाल मचा कि दोनों पक्षों के बीच जमकर लात-घूंसे, बेल्ट और कुर्सियां चलनी शुरू हो गई. इसके बाद लोगों ने एक दूसरे पर प्लेट भी फेंककर मारा. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि इसके बाद बारात को बिना खाना खाए वापस जाना पड़ा 

Advertisement

बताया जा रहा है कि एक बाराती नशे की हालत में था. उसको जब खाना नहीं मिला तो वह हलवाई के पास जा पहुंचा और झगड़ा करने लगा. देखते ही देखते झगड़े में दोनों पक्षों के लोग शामिल हो गए और दोनों तरफ से एक दूसरे के ऊपर कुर्सी और बिरयानी की प्लेटें उठाकर फेंकी जाने लगी. साथ ही दोनों तरफ के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लात-घूंसे और बेल्ट चलाए.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इसी दौरान इस घटना का एक बाराती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो खूब तेजी से वायरल हो गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो जाने के बाद लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. चिकन बिरयानी को लेकर इस मारा-मारी के वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस में नहीं की गई शिकायत
बताया जा रहा है कि पुलिस में इस झगड़े की किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं की गई है. नवाबगंज थाना इंचार्ज ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, लेकिन कोई शिकायत नहीं की गई है. मौके पर ही दोनों पक्षों में समझौता हो गया. यदि लिखित शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई जरूर करेंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement