PM आवास की दूसरी किस्त नहीं मिली तो खुद को लगाई आग, ग्राम पंचायत अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

UP News: बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त न मिलने से परेशान एक फरियादी ने डीएम ऑफिस में खुद को आग लगा ली. इस घटना के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी ने तुरंत डॉक्टर्स की टीम बुलाकर इलाज करवाया. इसके बाद उसे अस्पताल भेज दिया.

Advertisement
डीएम ऑफिस में मचा हड़कंप. डीएम ऑफिस में मचा हड़कंप.

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 2:12 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक फरियादी ने जनता दर्शन के दौरान डीएम ऑफिस में तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. इससे जिलाधिकारी के कार्यालय में हड़कंप मच गया. आनन फानन में डीएम सत्येंद्र कुमार फरियादी को अपने दफ्तर में बुलाया और सीएमओ को बुलाकर डॉक्टरों की टीम से उसका प्राथमिक उपचार करवाया, फिर अस्पताल भेज दिया.

जानकारी के अनुसार, खुद को आग के हवाले करने वाला जुबैर रामनगर तहसील के डीह गांव का रहने वाला है. वह अपने परिवार के साथ डीएम ऑफिस पहुंचा था, यहां उसने आत्मदाह का प्रयास किया. इस मामले में डीएम सत्येंद्र ने तुरंत जुबैर के आवास की किस्त जारी की और ग्राम पंचायत अधिकारी को सस्पेंड करते हुए केस दर्ज कराने का आदेश दिया है.

Advertisement

जिलाधिकारी ने घटना को लेकर क्या बताया?

डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि जुबैर सुबह अपने परिवार के साथ आए और यहां आते ही उन्होंने जनता दर्शन के दौरान तेल छिड़ककर खुद को आग लगा ली थी. ये रामनगर तहसील के गांव डीह से आए थे. इनके 7 बच्चे हैं. इनकी समस्या ये थी कि आवास योजना की पहली किस्त मिली थी, लेकिन उन्हें दूसरी किस्त नहीं मिली.

उन्होंने कहा कि किसी की शिकायत पर इनकी किस्त रुक गई थी. उसी बात से ये परेशान थे. इसके चलते इन्होंने आत्मदाह का प्रयास किया. जिस भूमि पर इनका आवास बन रहा था, वह भूमि उन्हें पट्टा करते हुए उपलब्ध करवाई जा रही है और आवास की दूसरी किस्त भी जारी करने का आदेश दे दिया गया है.

आत्मदाह की कोशिश करने वाले जुबैर ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर भ्रष्ट्राचार का आरोप लगाया है. इसके बाद ग्राम पंचायत अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया, इसी के साथ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया है. जुबैर की सभी समस्याओं का हल कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement