70 साल की महिला ने 2 करोड़ में बेची पुश्तैनी जमीन... पैसों के लालच में भतीजे ने सुपारी देकर कराया कत्ल

उत्तर प्रदेश के बांदा में पैसों और संपत्ति के लालच ने एक युवक ने खौफनाक कदम उठाया. यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला ने अपनी पुश्तैनी जमीन दो करोड़ रुपये में बेची थी. महिला की कोई संतान नहीं थी. उसके पैसों के लालच में उसके भतीजे ने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर हत्या करवा दी.

Advertisement
भतीजे ने करा दी चाची की हत्या. (Representational image) भतीजे ने करा दी चाची की हत्या. (Representational image)

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 10 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में खौफनाक घटना सामने आई है. पैसों और जायदाद के लालच में एक भतीजे ने अपनी 70 वर्षीय चाची की हत्या की साजिश रची. उसने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर चाची की हत्या करवा दी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना बदौसा थाना क्षेत्र के नांदन मऊ गांव की है. यहां 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला रमाबाई का शव उनके घर में मिला. महिला की गला रेतकर हत्या की गई थी. लोगों को पता चला तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. एसपी ने इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए चार टीमों का गठन किया है.

Advertisement

जांच की में सामने आया कि रमाबाई ने हाल ही में दो करोड़ रुपये की पुश्तैनी जमीन बेची थी, वे अकेली रहती थीं. उनकी कोई संतान नहीं थी. पैसों और संपत्ति के लालच में उनके ससुराल पक्ष के भतीजे श्रीचंद और भतीजी रेखा ने साजिश रची. उसने गांव के अशोक उर्फ छैला को हत्या की सुपारी दी. पुलिस का कहना है कि अशोक ने 31 अक्टूबर की रात मौका पाकर रमाबाई के घर में घुसकर सोते समय हंसिये से उनका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में अपराधी हुए बेखौफ, दिनदहाड़े बदमाशों ने वेलकम इलाके में कारोबारी की गोली मारकर की हत्या

पुलिस टीम ने जांच के बाद इस वारदात का खुलासा किया और हत्या के मुख्य आरोपी अशोक के साथ श्रीचंद और रेखा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी जब्त कर लिया है.

Advertisement

बांदा के SP अंकुर अग्रवाल ने बताया कि बदौसा क्षेत्र में कत्ल की वारदात हुई थी, जिसमें तीन आरोपियों को आलाकत्ल के साथ गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों ने पैसे और संपति के लालच में प्लान करके हत्या की थी, जिसमें महिला के भतीजा और भतीजी भी शामिल हैं, तीनों को गिरफ्तार कर लिया है, इसमें और भी जांच की जा रही है कि कौन-कौन लोग शामिल हैं. इस मामले की चार्जशीट जल्द कोर्ट में दाखिल की जाएगी और जल्द से जल्द सजा दिलाने की प्रकिया की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement