स्कॉर्पियो न मिलने पर मारी लात, प्रेग्नेंट पत्नी का गर्भपात... शिकायत लेकर नवविवाहिता पहुंची SP के पास

UP News: पीड़ित महिला का आरोप है कि पति दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की डिमांड करता है और न देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं देता है. कहता है गाड़ी लाओ, नहीं तो तलाक दो. वरना ज़िंदा नहीं छोडूंगा. बीते दिन उसने दहेज न मिलने पर पेट पर लात मार दी. इसी के चलते प्रेग्नेंट पत्नी का गर्भपात हो गया.

Advertisement
बांदा में दहेज के खातिर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया. बांदा में दहेज के खातिर नवविवाहिता को प्रताड़ित किया.

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा ,
  • 25 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

UP News: बांदा में दहेज के खातिर इस कदर एक नवविवाहिता को प्रताड़ित किया कि उसने एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि पति दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की डिमांड करता है और न देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से यातनाएं देता है. कहता है गाड़ी लाओ, नहीं तो तलाक दो. वरना ज़िंदा नहीं छोडूंगा. बीते दिन उसने दहेज न मिलने पर पेट पर लात मार दी. इसी के चलते प्रेग्नेंट पत्नी का गर्भपात हो गया. पति सहित ससुरालियों से परेशान होकर महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. फिलहाल एसपी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला की शिकायत पर तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. 

Advertisement

दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना जिले स्थित चित्रकूट की रहने वाली एक विवाहिता शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में ससुरालवालों संग रहती है. उसकी शादी 5 जुलाई 2022 को हुई थी. महिला ने ससुरालियों पर आरोप लगाया कि शादी के एक हफ्ते बाद से ही एसयूवी कार स्कार्पियो की डिमांड करने लगे और न देने पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.

आरोप है कि पति शराब पीकर हंगामा भी करता है. महिला सब सहती रही लेकिन बीते जून माह में सास, जेठानी और ननद ने जेवर रख महिला को घर से निकाल दिया. महिला किसी तरह घर पहुंची तो पिता को आपबीती बताई. इसी दिन पति ने महिला के पेट पर लात मार दी, जिससे उस के पेट में पल रहा 3 माह का गर्भ भी खराब हो गया और उसे गर्भपात कराना पड़ गया. 

Advertisement

महिला का यह भी आरोप है कि हाल ही में 17 सितंबर को महिला घर पर थी. उसी दौरान पति ने उसको लात-घूसों से मारना शुरू कर दिया. इसके बाद उसने कहा, ''स्कॉर्पियो लाओ, नहीं तो तलाक दो... वरना ज़िंदा नहीं बचोगी.'' जिससे परेशान होकर महिला ने एसपी ऑफिस में शिकायत की है. एसपी के आदेश पर पति सहित 6 ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न सहित मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. 

वहीं, ससुराल पक्ष ने बताया कि शादी के बाद से बहू घर में सबसे लड़ाई झगड़े करती थी. मना करने पर फर्जी केस में फंसाने की धमकी देती थी. इसीलिए मायके में रह रही है. लेने जाते हैं तो ससुराल भी नहीं आ रही. उसने सबको परेशान करके रखा हुआ है. हमने कभी ऐसी डिमांड ही नहीं की, सब फर्जी तरीके से करके परेशान कर रही है. मेरे माता-पिता बुजुर्ग हैं, वो ऐसा क्यों करेंगे.

DSP सिटी गवेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि शहर कोतवाली की रहने वाली एक महिला ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर आरोप की लिखित शिकायत की है. तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले में एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement