यूपी के 8 जिलों में पटाखों पर प्रतिबंध, जानिए नोएडा और गाजियाबाद समेत कहां-कहां लगा बैन

उत्तर प्रदेश पुलिस ने गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत जिलों में ये प्रतिबंध लगाया है. पुलिस ने यह कदम सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाया है. 

Advertisement
प्रदूषण के चलते यूपी में पटाखों पर सख्ती (Photo: Representational) प्रदूषण के चलते यूपी में पटाखों पर सख्ती (Photo: Representational)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ ,
  • 29 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

उत्तर प्रदेश में अब दिवाली और अन्य त्योहारों पर पटाखों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद प्रदेश के 8 जिलों में पटाखों के उपयोग, बिक्री, और निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. 

यूपी पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद यह बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश के आठ जिलों में पटाखों के निर्माण, स्टोर, ऑनलाइन/ऑफलाइन बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह प्रतिबंध दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है. 

Advertisement

जिन जिलों पर यह प्रतिबंध लागू है, उनमें मेरठ, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर (नोएडा), बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, शामली और मुजफ्फरनगर शामिल हैं. यह कदम वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उठाया गया है. 

प्रतिबंध तोड़ने पर सख्त कार्रवाई

पुलिस ने साफ किया है कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई व्यक्ति या संस्था इन जिलों में पटाखों का निर्माण, संग्रहण, बिक्री (ऑनलाइन सहित) या उपयोग करता हुआ पाया जाता है, तो उसे पांच साल तक की जेल की सजा, एक लाख रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं. यह नियम सभी के लिए अनिवार्य है. 

शिकायत दर्ज कराने के तरीके

यूपी पुलिस ने 112 नंबर से एक एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें शिकायत दर्ज कराने के तरीके बताए गए हैं. लोग प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर 112 नंबर डायल करके, व्हाट्सएप (7570000100) या एसएमएस (7233000100) के जरिए शिकायत कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके अलावा, फेसबुक (@112UttarPradesh) और X (@112UttarPradesh) पर भी शिकायत की जा सकती है. साथ ही, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की वेबसाइट पर भी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement