बलिया: BJP कार्यकर्ता ने सोशल मीडिया पर कर दी ऐसी पोस्ट, मच गया बवाल, पुलिस ने दर्ज की FIR

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सोनी ने इस्लाम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची. पोस्ट से कुछ स्थानीय निवासियों में व्यापक गुस्सा भड़क गया, जिसके चलते गुरुवार शाम को रसड़ा के गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की.  

Advertisement
बलिया में बीजेपी नेता पर FIR (सांकेतिक फोटो) बलिया में बीजेपी नेता पर FIR (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • बलिया ,
  • 09 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक स्थानीय भाजपा पदाधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. आरोप है कि उसने एक विशेष धार्मिक समुदाय को निशाना बनाकर आपत्तिजनक फेसबुक पोस्ट अपलोड करने और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई. उसके इस कृत्य से सामाजिक माहौल बिगड़ सकता था, लेकिन पुलिस ने तत्परता से उसपर काबू पा लिया. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार पुलिस ने बताया कि रसड़ा कस्बे के निवासी नईम जफर और छह अन्य लोगों द्वारा दी गई लिखित शिकायत के आधार पर अनिल सोनी के खिलाफ गुरुवार देर रात एफआईआर दर्ज की गई. शिकायत में सोनी पर अपने एक पोस्ट में इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाया गया है. 

Advertisement

एक अन्य पोस्ट में कहा गया था, "गर्मी आ गई है, आधार कार्ड चेक करने के बाद ही गन्ने का जूस पिएं, वरना...", जिसे शिकायतकर्ताओं ने सांप्रदायिक मजाक के रूप में देखा. एफआईआर बीएनएस के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत "धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों" के लिए दर्ज की गई है. 

शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सोनी ने इस्लामके खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को गहरा ठेस पहुंची. पोस्ट से कुछ स्थानीय निवासियों में व्यापक गुस्सा भड़क गया, जिसके चलते गुरुवार शाम को रसड़ा के गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की मांग की.  

रसड़ा थाना प्रभारी विपिन सिंह ने कानूनी कार्यवाही की पुष्टि करते हुए कहा, "हमने एफआईआर दर्ज कर ली है. मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी." भाजपा के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष अर्जुन चौहान ने पुष्टि की कि अनिल सोनी पार्टी के ओबीसी विंग के रसड़ा नगर प्रमुख हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement