उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भी बहराइच जैसा बवाल होते-होते बचा. यहां भी मूर्ति विसर्जन के जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने और गुलाल फेंकने से तनाव हो गया. अगर पुलिस एक्टिव न होती तो सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ जाता. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में डीजे बजाने पर रोक लगा दी. इतना ही नहीं खुद डीएम सत्येंद्र कुमार ने एसपी दिनेश सिंह के साथ भारी पुलिस फोर्स के साथ इलाके में फुटमार्च भी किया.
13 अक्टूबर यानी विजयादशमी के दिन शाम को बाराबंकी के टिकैत नगर कोतवाली के इचौली कस्बे में मूर्ति विसर्जन जुलूस में शामिल अराजक तत्वों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की. इस दौरान रास्ते में पड़े दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाया जा रहा था. हालांकि धार्मिक स्थल को कपड़े से ढंक दिया गया था. आरोप है कि एक युवक ने दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल पर गुलाल और अपत्तिजनक सामान फेंका. इससे वहां तनाव के हालात बन गए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी. हालांकि बाद में वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
बहराइच में हिंसा जारी, देर रात उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल को तोड़ा, आग लगाने की कोशिश
इस मामले में पुलिस ने तीन उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मौके पर तनाव की स्थिति को देखते हुए पीएसी बल तैनात है. डीएम सत्येंद्र कुमार और एसपी दिनेश सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुटमार्च भी किया. इस घटना के बाद जिला प्रशासन ने पूरे जिले में डीजे बजाने पर सख्ती से रोक लगा दी है.
सीओ रामसनेही घाट ने बताया कि कुछ अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस की तत्परता से मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इलाके में शांति है. गुलाल फेंकने वाले आलोक, डीजे संचालक रवि और अभिषेक नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. वीडियो के आधार पर पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा