बहराइच में अराजक तत्वों ने मंदिर में रखी मूर्ति तोड़ी... ग्रामीणों में आक्रोश

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कुछ अराजक तत्वों ने एक मंदिर में रखी मूर्ति को तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर(Meta AI) सांकेतिक तस्वीर(Meta AI)

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 31 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कुछ अराजक तत्वों ने एक मंदिर में रखी मूर्ति को तोड़ दिया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को दी. पुलिस ने बताया कि इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को रामगांव थाना क्षेत्र के खासा मोहम्मदपुर गांव में स्थित एक मंदिर में कुछ बदमाशों ने मूर्ति तोड़ दी.

Advertisement

सूचना लगते ही आक्रोशित ग्रामीण मंदिर के बाहर एकत्र हो गए और नारेबाजी करने लगे. जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया. इसके बाद ग्रामीणों ने टूटी मूर्ति को सरयू नदी में विसर्जित कर दिया. तिवारी ने बताया कि वहां नई मूर्ति स्थापित की जा रही है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: मंदिर से चोरी हुई 200 साल पुरानी 1 करोड़ की मूर्ति...पुलिस ने एक दिन में ऐसे दबोचा चोरों को

तिवारी ने बताया कि गांव में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. एएसपी ने बताया कि घटना को लेकर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर हिंसक विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया, इसलिए जिले में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. 

Advertisement

महसी के क्षेत्राधिकारी डीके श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा कि कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम कर रहे हैं. ऐसे तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement