दुर्गा पूजा में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' गाने पर थिरक रहे थे 12 लड़के, तभी उन पर गिर गया डीजे, Video

आजमगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें दिखा कि कैसे कुछ लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए मिनी ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे हैं. तभी मिनी ट्रक में लगा भारी-भरकम डीजे उन 12 से 13 लड़कों पर गिर गया. इससे 4 लड़के घायल हो गए.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो.

राजीव कुमार

  • आजमगढ़,
  • 30 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में कुछ लड़के माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. मिनी ट्रक पर डीजे लगाया गया था. ट्रक आगे-आगे चल रहा था और 12 से 13 लड़के सड़क पर नाचते और झूमते हुए उसके पीछे चल रहे थे. तभी एकाएक ट्रक से डीजे नीचे आ गिरा, वो भी सीधे लड़कों पर. इस दौरान 4 लड़के घायल हो गए. गनीमत ये रही कि डीजे के गिरते ही आस-पास के लोगों ने उसे तत्काल उठा दिया. जिस कारण ज्यादा लोगों को चोट नहीं आई.

Advertisement

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला फूलपुर थानाक्षेत्र का है. यहां दशहरा के बाद भी मूर्ति विसर्जन किया जाता है. इसी क्रम में कुछ लड़के माता दुर्गा की मूर्ति को विसर्जन के लिए ले जा रहे थे. मूर्ति को मिनी ट्रक पर रखा गया था. वहीं, इन लोगों ने डीजे भी लगवाया था. करीब 12 से 13 लड़के इस दौरान डीजे की धुन पर झूमने लगे. गाना बज रहा था 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है'.

लड़के मस्ती में झूम ही रहे थे कि अचानक से भारी-भरकम डीजे उनके ऊपर आ गिरा. मौके पर चीख-पुकार मच गई. समय रहते आस-पास के लोगों ने डीजे को किसी तरह लड़कों के ऊपर से हटाया. लेकिन इस हादसे में 4 युवक घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका इलाज जारी है. अन्य कुछ युवकों को भी हल्की-फुल्की चोट आई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement