गाजियाबाद: BMW से आए बदमाश और लूट ले गए Audi, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

इंदिरापुरम इलाके में बदमाश BMW से आए और मकैनिक से ऑडी कार लूटकर फरार हो गए. कार के साथ 18 हजार रुपये और मोबाइल भी लूटकर अपने साथ ले गए. एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement
BMW से आए बदमाश और लूट ले गए Audi BMW से आए बदमाश और लूट ले गए Audi

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 31 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:06 PM IST

गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में बदमाश BMW से आए और मकैनिक से ऑडी कार लूटकर फरार हो गए. कार के साथ 18 हजार रुपये और मोबाइल भी लूटकर अपने साथ ले गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह घटना रुपयों के लेनदेन को लेकर हुई. मकैनिक के साथ मारपीट भी हुई. जिसका मेडिकल भी करवा लिया गया है. 

Advertisement

बता दें, नीति खंड में मोहम्मद नूरेन की कार की वर्कशाप है. उनके पास विकास नाम का शख्स ऑडी कार सर्विस के लिए देकर गया था. वह कार के पार्ट खरीदने के दिल्ली जा रहे थे उनके साथ में आमिर और इस्लाम नाम के शख्स भी थे.

BMW से आए बदमाश और लूट ले गए Audi

जैसे ही अभयखंड से नेशनल हाईवे पर पहुंची तभी एक लाल बीएमडब्ल्यू कार ने ओवरटेक कर उनकी कार रोका. कार में से चार लोग उतरे सभी के हाथों में लाठी डंडे थे. सभी कार से उतारा और उनके साथ मारपीट की और ऑडी कार लूटकर फरार हो गए. 

पीड़ित मोहम्मद नूरेन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसकी नीति खंड इंदिरापुरम में सिटी मोटर्स के नाम से वर्कशॉप है. उसकी वर्कशॉप पर अक्सर विकास ऑडी कार संख्या DL3CCE4545 सर्विस के लिए आता है. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की

इस मामले पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. जांच के दौरान पुलिस को बता चला कि गाड़ी न तो विकास की है और ना ही बिलाल की. इन दोनों के बीच पैसों का लेन-देन है तथा वे पूर्व से परिचित हैं. केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस टीम बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लोकेशन ट्रेस कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement