उमेश पाल हत्याकांड में माफिया डॉन अतीक अहमद पर शिकंजा कसता जा रहा है. अतीक अहमद के गुर्गों का एनकाउंटर हो रहा है तो कई टीम उसके बेटे की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस बीच अतीक की बहन आयशा नूरी अपने भाई के बचाव में उतर आई. आयशा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए यूपी एसटीएफ और मंत्री नंदगोपाल नंदी पर आरोप लगाया.
आजतक से खास बातचीत में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कहा कि हमको तीन-चार दिन पुलिस ने पूछताछ के लिए रखा, हमको बहुत टॉर्चर किया गया, एसटीएफ के अधिकारी अमिताभ यश और पुलिस प्रशासन हमारे बड़े भाई अतीक अहमद और छोटे भाई अशरफ को पूछताछ के लिए जेल से निकालकर उनका एनकाउंटर कर सकते हैं.
अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कहा, 'हमको टॉर्चर किया जा रहा है, कहा जा रहा है कि एसटीएफ से कोई बच नहीं सकता, मंत्री नंदगोपाल नंदीजी ने हमारे भाई अतीक अहमद से करीब 5 करोड़ उधार लिया था, हम अपनी भाभी के साथ अपने भाई से मिलने गुजरात गए थे तो भाई ने कहा था कि शाइस्ता नंदी से हमारा उधार पैसा मंगवा लो.'
आयशा नूरी का आरोप है कि नंदगोपाल नंदी हमारा फोन नहीं उठा रहे हैं, ना बात कर रहे हैं, हमारी भाभी को इसीलिए साजिश में फंसाया गया क्योंकि वह मेयर का चुनाव लड़ रही थी, सीएम से प्रार्थना करेंगे कि हमारे दोनों भाइयों की सुरक्षा की जिम्मेदारी लें, वह विधायक-सांसद रहे हैं, अगर राजनीति करना अपराध है तो हमारे भाभी ने भी यही अपराध कर दिया है.
गौरतलब है कि 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके 2 सुरक्षाकर्मियों संदीप निषाद और राघवेंद्र की बीते सप्ताह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, 2 बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम, गुलाम मोहम्मद और 9 अन्य साथियों पर केस दर्ज कराया था.
प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएम की पड़ताल में पता चला कि उमेश पाल हत्याकांड को 7 शूटर्स ने अंजाम दिया था. इनमें अरबाज और विजय उर्फ उस्मान को एनकांउटर में यूपी पुलिस ने ढेर कर दिया, जबकि अतीक का बेटा असद समेत 5 अभी फरार हैं. सभी शूटर्स पर इनामी राशि को 50-50 हजार से बढ़ाकर 2.50-2.50 लाख रुपए कर दिया गया है.
अतीक की पत्नी शाइस्ता जिस मकान में किराए पर रहती थीं, उसे प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जमींदोज कर दिया है. इसके साथ ही अतीक के एक और करीबी के घर पर बुलडोजर चलाया गया है. साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद और बरेली जेल में अशरफ से भी पूछताछ की जा सकती है. परिवार चाहता है कि यह पूछताछ जेल में ही हो.
पंकज श्रीवास्तव