लोन की रकम के बदले रखी पत्नी भेजने की डिमांड... गुस्साए शख्स ने कर दिया सूदखोर का कत्ल

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो दिन पहले एक घर के बेड में मिली लाश का खुलासा करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि पति-पत्नी ने ही व्यक्ति की हत्या की थी.

Advertisement
  लोन की रकम के बदले पत्नी देने की डिमांड पर सूदखोर की हत्या लोन की रकम के बदले पत्नी देने की डिमांड पर सूदखोर की हत्या

बी एस आर्य

  • अमरोहा,
  • 05 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दो दिन पहले एक घर के बेड में मिली लाश का खुलासा करते हुए पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. जिसकी लाश बेड पर मिली थी, वह सूदखोर था. हत्या सूद की रकम के बदले पत्नी को एक महीने साथ में रहने देने की डिमांड के चलते की गई थी. फिलहाल घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नगद का इनाम देने का दावा किया जा रहा है और पुलिस कानूनी कार्यवाही में जुट गई है.

Advertisement

दरअसल, दो दिन पहले हसनपुर कोतवाली इलाके के होली वाला मोहल्ले में एक बदबूदार लाश घर के बेड में मिली थी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने घटना स्थल ओर आसपास के सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. जिसमें एक पति-पत्नी मृतक के घर से बाइक लेकर जाते दिखाई पड़े. जब दंपति से पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें: अमरोहा मर्डर केस: शबनम से मिलने रामपुर जेल में पहुंचा बेटा

दंपति ने बताया कि उन्होंने मृतक से सूद पर कुछ रकम ली थी. जिसका सूद और रकम लौटाने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. ऐसे में सूदखोर पति और पत्नी से आए दिन अभद्रता करता था. साथ ही रकम लौटाने का लगातार दबाव बना रहा था. इसी बीच पति और पत्नी मृतक सूदखोर से बात करने उसके घर पहुंचे.

Advertisement

जहां सूदखोर से पति-पत्नी बात कर रहे थे कि सूदखोर महिला के पति को दूसरे कमरे में ले गया और सूद व रकम के बदले उसकी पत्नी को एक महीने तक अपने पास छोड़ने की डिमांड की. इससे गुस्साए पति ने सूदखोर की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पति-पत्नी उसकी लाश को उसके बेड में ही ठिकाने लगा दिए और गिरवी रखी अपनी बाइक व बैट्री को लेकर अपने घर चले गए.

घटना के कुछ दिन बाद जब पड़ोसियों को दुर्गंध आने लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement