'पहले सिर्फ रमजान में ही रहती थी 24 घंटे बिजली', अमित शाह ने अखिलेश को उन्हीं के गढ़ में घेरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे. यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए सूबे की पूर्व सरकारों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने यूपी को दंगामुक्त किया है. पहले की सरकारों ने आजमगढ़ की छवि धूमिल कर दी थी.

Advertisement
अमित शाह अमित शाह

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:18 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ पहुंचे. उन्होंने समाजवादी पार्टी के गढ़ रहे आजमगढ़ में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा. 

उन्होंने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे अब भी याद है, जब मैं गुजरात का गृहमंत्री था और अहमदाबाद में विस्फोट हुआ था. उस समय पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर रही थी. इस बम विस्फोट का मास्टरमाइंड आजमगढ़ से पकड़ा गया था. सूबे की पिछली सरकारों ने आजमगढ़ की छवि खराब कर दी थी.

Advertisement

सिर्फ रमजान में 24 घंटे बिजली आती थी

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि मुझे याद है कि जब मैं पहले यूपी आता था और रात में यहां रुकता था तो ऐसी कोई रात नहीं होती थी, जब किसी घटना की सूचना नहीं आती थी. पहले 24 घंटे बिजली कुछ ही मौकों पर होती थी. यहां केवल रमजान पर चौबीस घंटे बिजली देखने को मिलती थी.

उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के राज में रात-रातभर बिजली नहीं आती थी. गांव के गांव में लोगों को बिजली नहीं दिखती थी. 24 घंटे बिजली की सोचना सिर्फ कल्पना थी सिर्फ रमजान में 24 घंटे बिजली मिलती थी. 

ये भी पढ़ें: 'संसद में काले कपड़े पहनकर चले गए, ये लड़ाई कोर्ट में लड़ना चाहिए', राहुल गांधी पर अमित शाह का हमला

'योगी के राज में यूपी दंगामुक्त हुआ'

Advertisement

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सूबे की पिछली सरकारों ने आजमगढ़ की छवि खराब कर दी थी. बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी को दंगामुक्त किया. सपा के मुखिया यहां से सांसद थे. आपने कभी कोरोना काल में उन्हें देखा. वह कभी यहां टीका लगाने आए.  उन्होंने 2024 चुनाव में आजमगढ़ और पूरे यूपी में बीजेपी को जिताने की हुंकार भरी.

उन्होंने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस के शासन में आजमगढ़ आतंकवाद के लिए जाना जाता था. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन में यहां विकास हो रहा है. उनहोंने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए सरकारी खुजाना खोल दिया है. इस दौरान अमित शाह ने आजमगढ़ में 4583 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया.

बता दें कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधायक बनने के बाद आजमगढ़ सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद 2022 के लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ सीट से बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत दर्ज की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement