उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर वैलेंटाइन डे का विरोध करते हुए वैलेंटाइन डे कार्डों को जलाकर प्रदर्शन किया.
कुछ दिन पहले भी अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा लठ्ठ पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने वैलेंटाइन डे मनाने वाले युवाओं को चेतावनी दी थी कि अगर कोई भी युवा किसी भी रेस्टोरेंट या होटल में अश्लीलता करता हुआ पाया गया तो उनको लठों से सबक सिखाया जायेगा.
रविवार को प्रदर्शन के दौरान अखिल भारत हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष लोकेश सैनी ने बताया कि आज अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं द्वारा वैलेंटाइन डे के कार्ड को फूंका गया है क्योंकि हमारा मानना है कि यह भारतीय संस्कृति के लिए ठीक नहीं है.
हम अपने नौजवानों को स्पष्ट रूप से कहना चाहते हैं कि वैलेंटाइन डे से बचें, किसी भी होटल-रेस्टोरेंट में अश्लीलता ना करें. हम होटल रेस्टोरेंट मालिकों से भी निवेदन करते हैं कि वह अपने यहां पर ऐसे किसी भी असामाजिक तत्वों को ना बिठाए जो अश्लीलता फैलाता हो और छोटी नाबालिग बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करता हो.
उन्होंने कहा कि अखिल भारत हिंदू महासभा की तरफ से साफ कर दिया गया है कि वैलेंटाइन डे के दिन हिंदू महासभा की टीम होटल रेस्टोरेंट और पार्कों में घूमेगी, अगर कोई व्यक्ति अश्लील हरकत करता हुआ मिलता है तो उसे अपने तरीके से समझाने का कार्य हमारे कार्यकर्ता करेंगे.
सैनी ने कहा कि अखिल भारतीय हिंदू महासभा के समझाने का तरीका पत्रकारों और कपल्स को पता है. हमने लठ्ठ की पूजा की है और उसमें तेल भी लगा रखा है. इनका इस्तेमाल भी किया जाएगा. ऐसे लोगों की अच्छी तरह से सेवा की जाएगी.
संदीप सैनी