अखिलेश यादव की बेटी अदिति के नाम पर बने फर्जी FB पेज से विवादित पोस्ट, भड़के सपा चीफ ने दी चेतावनी

अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम पर कई फेक पेज-प्रोफाइल बने हुए हैं. इसको लेकर अब अखिलेश यादव ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने दो टूक कहा है कि 24 घंटे पूरे हो गए हैं, हमारी आपत्ति को FIR से कम न समझा जाए और फर्जीवाड़ा करने वालों पर एक्शन लिया जाए. 

Advertisement
अखिलेश यादव अखिलेश यादव

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:08 PM IST

सोशल मीडिया पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव की बेटी अदिति यादव के नाम पर कई फेक पेज-प्रोफाइल बने हुए हैं. इसको लेकर अब अखिलेश यादव ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने दो टूक कहा है कि 24 घंटे पूरे हो गए हैं, हमारी आपत्ति को FIR से कम न समझा जाए और फर्जीवाड़ा करने वालों पर एक्शन लिया जाए. 

दरअसल, सोशल मीडिया पर अदिति यादव के नाम पर एक फर्जी प्रोफाइल बनी हुई है, जिससे पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट किया गया है. जब इस पोस्ट पर अखिलेश की नजर पड़ी तो वह गुस्से से भर गए. उन्होंने 'एक्स' पर स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा कि 'इसे हमारी FIR से कम न समझा जाए.'

Advertisement

अखिलेश यादव ने लिखा- इसी बीच हमारी नजर में ऐसी कई पोस्ट आईं हैं जो बेहद आपत्तिजनक हैं. यहां तक कि हमारे परिवार और पार्टी के नेताओं और हमसे जुड़े हुए लोगों के मिलते-जुलते नाम और तस्वीरों का दुरुपयोग करके कुछ असामाजिक तत्व बेहद निंदनीय सोशल मीडिया पोस्ट और सामग्री प्रकाशित कर रहे हैं. 

बकौल अखिलेश- ऐसी तस्वीरों, विचारों से हमारा कोई भी लेना-देना नहीं है. ये सब एक साज़िश के तहत किया जा रहा है, जिसके पीछे या तो कुछ शातिर लोगों का राजनीतिक या आर्थिक मंसूबा है या फिर उन लोगों की अनभिज्ञता है जो नहीं जानते हैं कि उनका इस्तेमाल कोई अपना मतलब निकालने के लिए कर रहा है. 

सपा प्रमुख ने एक्शन की मांग करते हुए कहा कि अगर भाजपा सरकार की साइबर सिक्योरिटी सेल चाहे तो ऐसे लोगों को 24 घंटे क्या, 24 मिनट में भी पकड़ सकती है, उसे तो बस ऊपर के आदेश का इंतजार है. फिलहाल, साक्ष्य संलग्न है. 

Advertisement

मामले में इटावा जिले के सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पिछले काफी समय से ऐसा हो रहा है. बच्चों के नाम से फेक अकाउंट बने हुए हैं, जिनसे कुछ भी फर्जी पोस्ट किया जाता है. सरकार-पुलिस को चाहिए ऐसे फेक अकाउंट चलाने वाले लोगों को तुरंत गिरफ़्तार करे और उनपर सख्त एक्शन ले.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement