चुनाव नहीं कन्यादान के लिए बीजेपी प्रत्याशी से मिले पैसे... अखिलेश के ट्वीट के बाद बोली वीडियो में दिख रही महिला

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर कर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी पूरे प्रदेश में धनबल का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है. फिरोजाबाद के वार्ड नंबर-25 के बीजेपी प्रत्याशी सरेआम पैसे बांट रहे हैं. इस पर महिला ने अपना पक्ष रखा है.

Advertisement
अखिलेश यादव ने महिला का वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर लगाया था आरोप. अखिलेश यादव ने महिला का वीडियो ट्वीट कर बीजेपी पर लगाया था आरोप.

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद ,
  • 01 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:49 PM IST

यूपी में निकाय चुनाव की वजह से सियासी सरगर्मी तेज है. आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. सियासी दल अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं. इसी बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर सियासी गलियारों में घमासान मचा दिया.

दरअसल, अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी पूरे प्रदेश में धनबल का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहती है. फिरोजाबाद के वार्ड नंबर-25 के बीजेपी प्रत्याशी सरेआम पैसे बांट रहे हैं. चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारी तुरंत इस वीडियो का संज्ञान लें और तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करें.

Advertisement

किसी राजनीतिक पार्टी से कोई मतलब नहीं- महिला

वीडियो अखिलेश यादव द्वारा वायरल किया गया था, इसलिए पुलिस भी सक्रिय हो गई और महिला से पूछताछ करने पहुंची. महिला बार-बार यह कह रही है कि उसे किसी ने भी रुपये नहीं दिए हैं. उसे केवल कन्यादान के रुपये देने आए थे. उसे किसी राजनीतिक पार्टी से कोई मतलब नहीं है. महिला का घर वार्ड नंबर-25 ढोलपुरा में है. उसने बताया कि उनका नाम रेशमा है. 

4 मई को फिरोजाबाद में होना है मतदान

गौरतलब है कि फिरोजाबाद में 4 मई को मतदान होना है. चुनावों में पैसे बांटे जाने के पहले भी कई मामले आ चुके हैं. मगर, यहां यह खास बात है कि अखिलेश यादव ने खुद ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया. हालांकि, महिला ने सामने आकर उनके आरोपों को निराधार करार दिया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement