'3 शादी कर चुका है, मुझे बेचने वाला है...' 'चौथी पत्नी' ने लगाया आरोप, पति समेत 8 पर मामला दर्ज

आगरा की रहने वाली हिना कौसर ने अपने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसका पति पहले तीन शादी कर चुका है और यह बात शादी के बाद उसे पता चली. अब वह उसे बेचने को लेकर किसी से बात कर रहा था. इसके अलावा सुसराल वाले भी लगातार उसे टॉर्चर कर रहे हैं.

Advertisement
शख्स की चौथी पत्नी ने लगाया आरोप ये मुझे बेच देगा शख्स की चौथी पत्नी ने लगाया आरोप ये मुझे बेच देगा

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 16 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

उत्तर प्रदेश में आगरा से दहेज प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का डरा देने वाला मामला सामने आया है. यहां की रहने वाली हिना कौसर ने अपने पति और ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. महिला का आरोप है कि उसका पति पहले तीन शादी कर चुका है और यह बात शादी के बाद उसे पता चली. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि महिला के अनुसार, उसके पति ने उसका सौदा करने की भी साजिश रची थी और किसी दूसरे व्यक्ति को बेचने की बात कर रहा था.

Advertisement

महिला की तहरीर पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धाराओं 498A (दहेज उत्पीड़न), 342 (गलत तरीके से बंधक बनाना), 406 (विश्वासघात कर संपत्ति हड़पना), 323 (मारपीट), 506 (धमकी देना) और दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धाराएं 3 व 4 में मुकदमा दर्ज किया है.

दहेज के लिए टॉर्चर

पीड़िता हिना कौसर की शादी 15 फरवरी 2019 को फिरोज खान पुत्र इसरार खान निवासी 365 गढ़गंज, जालौन, उत्तर प्रदेश से मुस्लिम रीति-रिवाजों से हुई थी. शादी में 5 लाख रुपये नकद, 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और घरेलू सामान दिया गया था. लेकिन शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष का व्यवहार प्रताड़नात्मक हो गया.

मारपीट और जान से मारने की धमकी

पीड़िता की दर्ज एफआईआर के मुताबिक पति, जेठ और अन्य ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. वे आए दिन ताने मारते, मारपीट करते और मानसिक रूप से यातना देते थे. पीड़िता ने बताया कि उसे कई बार जबरन मायके भेजा गया और बीमार हालत में भी उसका इलाज नहीं कराया गया. जब उसने विरोध किया, तो उसे धमकाया गया और कहा गया कि उसे दूसरी जगह बेच दिया जाएगा.

Advertisement

छुपाई गई तीन शादियों की बात

हिना कौसर ने एफआईआर में आरोप लगाया है कि शादी के बाद उसे जानकारी मिली कि उसका पति फिरोज खान पहले तीन शादियां कर चुका है. इस बात को उससे छुपाया गया था. जब उसने सवाल किया, तो पति ने उसे धमकी दी और उससे मारपीट की.

आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

एफआईआर में पति फिरोज खान समेत कुल आठ लोगों के नाम हैं. इसमें इकबाल जेठ, शमशाद जेठ, सरताज, चांटा जेठानी, शकीला, कमरजहां ननद और सलीमा ननदोई शामिल हैं. इन सभी पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न, दहेज की मांग और घरेलू हिंसा के आरोप लगाए गए हैं. इस पूरे मामले में मयंक तिवारी, एसीपी लोहामंडी, आगरा पुलिस कमिश्नरेट ने बताया कि "पीड़िता की तहरीर के आधार पर शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement