ताजमहल की सीढ़ियां चढ़ रही थी विदेशी महिला, गिरकर हुई बेहोश, फिर हो गई मौत

आगरा के ताजमहल (Taj Mahal) में एक विदेशी महिला पर्यटक की अचानक मौत हो गई. म्यांमार की रहने वाली 67 वर्षीय महिला आइमिंट अपने 10 सदस्यीय समूह के साथ भारत दौरे पर थीं. वह ताजमहल का भ्रमण करने पहुंची थीं. आइमिंट रैंप पर चढ़ते समय अचानक गिर पड़ीं और बेहोश हो गईं. अस्पताल ले जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
ताजमहल की सीढ़ियां चढ़ते वक्त गिरी महिला. ताजमहल की सीढ़ियां चढ़ते वक्त गिरी महिला.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:12 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल (Taj Mahal) देखने आई विदेशी महिला की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि महिला टूरिस्ट ताजमहल की सीढ़ियां चढ़ रही थी, उसी समय अचानक गिर पड़ी और बेहोश हो गईं. इसके बाद तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. प्रशासन ने इस घटना के बारे में म्यांमार एंबेसी को सूचना दे दी है. इसी के साथ मौत के पीछे की वजह जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, म्यांमार की रहने वाली महिला पर्यटक 67 वर्षीय आइमिंट अपने अन्य 10 सदस्यों के साथ ताजमहल देखने आगरा पहुंचीं थीं. आइमिंट ताजमहल के मुख्य गुंबद पर जाने के लिए सीढ़ियों पर चढ़ रहीं थीं, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे जमीन पर गिर गईं.

आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में जांच करने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस विदेशी पर्यटक आइमिंट के साथ आए अन्य लोगों से जानकारी कर रही है.

यह भी पढ़ें: नोएडा की जेपी सोसायटी में 12वीं मंजिल से गिरकर मेड की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

म्यांमार की रहने वाली महिला पर्यटक का शव जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया. पुलिस इस मामले में कार्रवाई में जुट गई है. इसी के साथ म्यांमार एंबेसी को भी घटना के बारे में जानकारी दे दी गई है. आगरा प्रशासन म्यांमार एंबेसी से संपर्क में है. एसीपी ताज सुरक्षा अरीब अहमद ने बताया कि सूचना मिली थी कि म्यांमार की महिला पर्यटक ताजमहल के अंदर रैंप पर गिर गई हैं.

Advertisement

CISF ने तत्काल व्हीलचेयर से एंबुलेंस तक पहुंचाया. एंबुलेंस से पहले शांति मांगलिक हॉस्पिटल और फिर एसएन हॉस्पिटल भेजा गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वहां से उनके साथी पर्यटकों के साथ पंचायतनामा किया गया. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों तक पहुंचाने की तैयारी की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement