कोहरे में टकराया वाहन तो मुर्गे लूटने की मच गई होड़, गाड़ी में भरे थे डेढ़ लाख के मुर्गे, Video

उत्तर प्रदेश के आगरा में आज घने कोहरे के बीच कई वाहन टकरा गए. इनमें मुर्गों से भरी एक गाड़ी भी हादसे का शिकार हो गई. इसके बाद रोड पर लोगों ने देखा तो दुर्घटनाग्रस्त वाहन से मुर्गे निकालकर ले जाने की होड़ मच गई. इस मामले का वीडियो सामने आया है.

Advertisement
हाइवे पर मुर्गे लूटने की मची होड़. (Video Grab) हाइवे पर मुर्गे लूटने की मची होड़. (Video Grab)

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 27 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में नेशनल हाइवे पर मुर्गों से भरा लोडिंग वाहन पलट गया. इसके बाद वहां मुर्गों की लूट मच गई. दरअसल, यहां घने कोहरे की वजह से एक्सीडेंट हो गया था. यहां आगरा नेशनल हाइवे पर एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. इन्हीं में मुर्गे लेकर जा रहा वाहन भी शामिल था. जैसे ही वाहन हादसे का शिकार हुआ, तुरंत वहां मुर्गों की छीना-झपटी मच गई. 

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बुधवार को घना कोहरा छाया हुआ था. इसी बीच नेशनल हाइवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए. एक लोडिंग वाहन में मुर्गे भरे हुए थे. हादसे के बाद गाड़ी से मुर्गों की लूट मच गई. वाहन में थे करीब डेढ़ लाख रुपये के मुर्गे मुर्गियां भरे हुए थे. हाइवे पर मुर्गों से भरी गाड़ी देखी तो लोग वहां पहुंच गए और मुर्गे मुर्गियां निकालकर ले जाने लगे.

यहां देखें वीडियो

नेशनल हाइवे पर देखते ही देखते मुर्गों की लूट मच गई. हाइवे पर कोहरे के बीच हादसे के बाद वाहन से मुर्गों को ले जाने की मारामारी जैसे ही मची तो कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया. लोग हादसे में मदद करने की जगह वाहन से मुर्गे निकालकर ले जाते नजर आए.

हादसे में एक की मौत, छह लोग घायल

Advertisement

बता दें कि आगरा नेशनल हाइवे पर आज बड़ा हादसा हो गया है. यहां कोहरे की वजह से एक दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए. सभी वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इस घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए. वहीं एक की मौत हो गई. हादसे की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. राहत बचाव जारी है. सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. सभी वाहनों को रास्ते से हटाया जा रहा है. आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र झरना नेशनल हाइवे पर ये घटना हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement