बरेली में एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या, परिवार बोला- आरोपियों का एनकाउंटर हो

बरेली में एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार की लाश मिली है. परिजनों ने हत्या के आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हत्या की वजह ड्रग्स ओवरडोज बताई जा रही है, लेकिन जांच जारी है.

Advertisement
एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे की हत्या

कृष्ण गोपाल राज

  • बरेली ,
  • 11 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक्ट्रेस सपना सिंह के 14 वर्षीय बेटे सागर गंगवार की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सागर सोमवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा. अगले दिन उसकी लाश बरामद हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. 

Advertisement

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो सागर गंगवार अपने एक दोस्त के साथ जाता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने सागर के दो दोस्तों अनुज और सनी को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ शुरू की. 

ड्रग्स ओवरडोज या साजिश?

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ड्रग्स ओवरडोज से मौत की आशंका जताई जा रही है. आरोप है कि दोस्तों ने ड्रग्स लेने के बाद सागर की हालत खराब होने पर उसे छोड़ दिया. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.

परिवार ने की एनकाउंटर की मांग

मृतक सागर की मां एक्ट्रेस सपना सिंह ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को कोल्ड ड्रिंक में ड्रग्स मिलाकर पिलाई गई. इसके बाद उसके सिर में गोली मारी गई. साथ ही हाथ तोड़े गए और पेट पर चाकू के निशान मिले. सपना सिंह ने मांग की है कि उनके बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर किया जाए.

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया

पुलिस ने बताया कि इस मामले में पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी, बाद में हत्या के तहत केस दर्ज किया गया. सागर के दोस्तों को हिरासत में लेकर न्यायिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement