लखनऊ में मासूम से रेप का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, सब-इंस्पेक्टर के गोली से घायल हुआ दरिंदा

लखनऊ में 4 साल की मासूम से रेप के आरोपी कमल किशोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग हुई. जवाबी मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर सकीना खान ने बहादुरी दिखाते हुए गोली चलाई, जिससे आरोपी घायल होकर पकड़ा गया. सकीना इस केस की जांच अधिकारी भी थीं और पीड़िता की काउंसलिंग भी कर रही थीं. आरोपी पर कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं.

Advertisement
सब-इंस्पेक्टर सकीना खान. सब-इंस्पेक्टर सकीना खान.

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

लखनऊ में 4 साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी कमल किशोर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में घायल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. सकीना खान आधिकारिक तौर पर इस मुठभेड़ में शामिल थी. घायल कमल किशोर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 28 मई की है जब मदेयगंज थाने को सूचना मिली कि कमल किशोर इलाके में छिपा हुआ है. पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया. खुद को घिरा देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस की तरफ से सकीना खान ने अपनी पिस्टल निकाली और अपराधी को जवाब देते हुए उसे गोली मार दी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ का इनकम टैक्स ऑफिस बना अखाड़ा... ज्वाइंट कमिश्नर पर FIR, महिला IPS के पति ने लगाए गंभीर आरोप

इस घटना में आरोपी घायल हो गया. सब इंस्पेक्टर सकीना खान इसी टीम का हिस्सा थीं. इतना ही नहीं, वह इस केस की जांच भी कर रही थीं और उन्होंने मासूम बच्ची की काउंसलिंग भी की. जब आरोपी पुलिस के सामने आया तो सकीना खान ने अपनी पिस्टल निकाली और जवाबी फायरिंग की, जिसके बाद आरोपी पकड़ा गया.

मामले में DCP ने कही ये बात

घटना के बाद डीसीपी ने जानकारी दी जिसमें सकीना खान नजर आईं. बताया जा रहा है कि आरोपी कमल किशोर पर पहले से ही कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement