फरार रहकर प्रयागराज में ही फंडिंग जुटाने में लगी शाइस्ता परवीन, अलर्ट हुईं एजेंसियां

शाइस्ता परवीन को लेकर जांच ऐजेंसियों को कुछ ऐसे इनपुट्स मिले हैं, जिसमें यह पता चला है कि वह प्रयागराज में ही है. वह अपने करीबियों से फंडिंग की व्यवस्था करने में जुटी है. पुलिस अतीक के करीबियों की लिस्ट बनाकर उनके बैंक खातों पर भी नजर रख रही है. कुछ रुपयों के मूवमेंट की जानकारी भी लगी है, जिसके आधार पर लीगल कार्रवाई भी होगी. 

Advertisement
शाइस्ता परवीन शाइस्ता परवीन

सिमर चावला

  • प्रयागराज ,
  • 25 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 8:40 PM IST

अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद पुलिस शाइस्ता परवीन का पता लगाने की कोशिश में लगी है. उसे पकड़ने के लिए प्रयागराज और आस-पास के जिलों में छापेमारी भी की जा रही है. मगर, अब तक शाइस्ता का कुछ पता नहीं चल पाया है.

यूपी एसटीएफ यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का साथ कौन दे रहा है. शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और अतीक की बहन आयशा नूरी को पकड़ने के लिए एसटीएफ कई जगह दबिश दे रही है. 

Advertisement

दरअसल, उमेश पाल और उसके दो गनर की हत्या के मामले में शाइस्ता परवीन पर शूटर्स को आईफोन और रुपये मुहैया कराने का आरोप है. इसके बाद से शाइस्ता परवीन लगातार फरार चल रही है.

शाइस्ता की तलाश में लगी SOG और STF 

शाइस्ता परवीन की तलाश में एसओजी और एसटीएफ की कई टीमें दबिश दे रही हैं. मगर, शाइस्ता का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. हालांकि, जांच ऐजेंसियों को कुछ खास इनपुट मिले हैं, जिसमें यह पता चला है कि शाइस्ता प्रयागराज में ही है और अपने करीबियों फंडिंग की व्यवस्था करने में जुटी है.

पुलिस अतीक के करीबियों की लिस्ट बनाकर उनके बैंक खातों पर भी नजर रखे हुए है. कुछ रुपयों के मूवमेंट की जानकारी भी लगी है, जिसके आधार पर लीगल कार्रवाई भी शुरू की जाएगी. 

Advertisement

करीबियों से फंडिंग जुटाने में लगी शाइस्ता

सूत्रों का कहना है कि पुलिस उसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है या उसे कभी भी सरेंडर करना पड़ सकता है. ऐसे में उसे लंबी कानूनी कार्रवाई और वकीलों की फीस के लिए रुपयों की जरूरत होगी.

बिना रुपयों के वह कुछ नहीं कर पाएगी. फरार होने के बावजूद शाइस्ता अपने चार्टेड अकाउंटेंट के संपर्क में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अतीक की संपत्ति का आकलन 10 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का लगाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement