प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले सोमवार शाम को काशी में छह किलोमीटर लंबा रोड शो किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत करने के लिए बनारस की जनता सड़कों पर थे. इनमें मुस्लिम समुदाय भी पीछे नहीं रहा. वाराणसी के मुस्लिम बहुल इलाके मदनपुरा से पीएम मोदी का रोड शो गुजरा.
इस दौरान मुस्लिम समाज भी एक मंच पर फूल और माला के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने पहुंची. स्वागत करने वालों में न केवल पुरुष, बल्कि मुस्लिम महिलाएं भी शामिल थी. मुस्लिम महिलाओं ने बताया कि यह मोदी सरकार की ही देन है कि वह खुले हवा में सांस ले पा रही हैं. यहां तक पीएम मोदी के स्वागत के लिए आ सकी हैं.
ये भी पढ़ें- '400 पार' को लेकर मोदी प्रचार के अपने टॉप गियर में, लेकिन सामने हैं 10 चुनौतियां
'3 तलाक जैसे कलंक से पीएम मोदी ने उन्हें निजात दिलाई'
मुस्लिम महिलाओं ने ये भी कहा, इससे पहले ऐसा संभव नहीं था. उन्होंने बताया कि तीन तलाक जैसे कलंक से पीएम मोदी ने ही उन्हें निजात दिलाई है. वहीं, मुस्लिम समाज के पुरुषों ने बताया कि इस बार काशी की जनता और 10 लाख से ज्यादा मुस्लिम समाज के लोग पीएम मोदी के साथ खड़े हैं और ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे.
'मेगा रोड शो में हर उम्र के लोग मौजूद'
वहीं, पीएम मोदी के रोड शो में लोग फोटो क्लिक कराते नजर आ रहे थे. इस मेगा रोड शो में हर उम्र के लोग मौजूद थे. बच्चों में भी गजब का उत्साह देखा गया. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए भीड़ काफी जद्दोजहद करती भी दिख रही थी. जो लोग सड़कों पर थे. वह एक-दूसरे से आगे निकल कर पीएम मोदी को देखने की कोशिश कर रहे थे. वहीं, घरों की ऊंची छतों पर भी लोग जुटे थे.
'14 मई को अपनी संसदीय सीट से नामांकन भरेंगे PM मोदी'
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में भव्य रोड शो कर रहे हैं. इसके बाद वह 14 मई को अपनी संसदीय सीट से नामांकन भरेंगे. पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तीसरी बार यहां से चुनावी मैदान में है. उनके रोड शो को भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने बड़ी तैयारी की है. एक दिन पहले पीएम मोदी ने पटना में भव्य रोड शो किया है.
रोशन जायसवाल